राजस्थान में टीचर बनने की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 1 दिसंबर 2024 से हो जाएगी। यह ऐलान शिक्षा मंत्री ने किया है। इससे जुड़ा एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन 25 नवंबर को जारी किया जाएगा जिसमें इस एग्जाम से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी। साथ ही परीक्षा की तारीख भी तभी पता चलेगी।

इस तारीख को जारी होगा नोटिफिकेशन

रीट 2025 परीक्षा देने के इच्छुक और पात्र युवा उम्मीदवार 1 दिसंबर 2024 से आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपनी घोषणा में कहा कि राज्य में लाखों अभ्यर्थी लंबे समय से रीट नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं। हमारी सरकार ने इस परीक्षा के आयोजन का वादा किया था और इसीलिए इसका नोटिफिकिशन 25 नवंबर को जारी होगा और 1 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

कब आयोजित होगी रीट परीक्षा?

रीट 2025 परीक्षा का आयोजन कब होगा अभी यह आधिकारिक रूप से तभी पता चलेगा जब 25 नवंबर को इस परीक्षा से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। हालांकि इतना तय है कि यह परीक्षा फरवरी 2025 में ही आयोजित की जाएगी। आधिकारिक तारीख का ऐलान नोटिफिकेशन के साथ ही होगा। इस बार भी रीट परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा ही किया जाएगा।

रीट परीक्षा का पैटर्न

रीट 2025 के हर पेपर में 150 अंकों के 150 सवाल आएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 150 मिनट यानी 2.30 घंटे का समय दिया जाता है। रीट परीक्षा में हर सही जवाब पर 1 अंक मिलता है. इसमें गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

रीट 2025 के लिए कैसे करें आवेदन ?

रीट परीक्षा 2025 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहेंगे वह 1 दिसंबर 2024 के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं।

उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही REET 2025 परीक्षा से जुड़ा लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

इसके बाद रीट परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। आवेदन के दौरान मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सभी संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करें।

आखिर में फॉर्म जमा करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।