राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार इन दिनों एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस इंतजार के बीच प्रवेश पत्र को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख जारी कर दी है। बोर्ड की ओर से रीट 2024 परीक्षा के एडमट कार्ड 19 फरवरी 2025 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार प्रवेश पत्र रिलीज होने के बाद उसे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
बता दें कि रीट 2024 परीक्षा 27 फरवरी को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। प्राइमरी लेवल 1 और प्राइमरी लेवल 2 की परीक्षाएं अलग-अलग समय पर आयोजित होंगी। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।
How to Download REET Admit Card?
रीट एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड से जुड़ा एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां आपको अपने क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे और सबमिट करना होगा।
अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल ले।
बता दें कि एडमिट कार्ड वह अहम दस्तावेज है जिसे आपको एग्जाम सेंटर पर जरूर लेकर जाना होगा। इसके बिना आपको सेंटर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ जरूर रख लें। साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एकबार प्रवेश पत्र में दी गई जानकारी को जरूर वेरिफाई कर लें। अगर कोई त्रुटि उसमें होती है तो उसे सही कराने के लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क करें।