RRB Railway Group D 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने 29 अक्टूबर को होने वाली ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा के लिए अहम जानकारियां शनिवार (20 अक्टूबर) को जारी कर दीं। परीक्षा कहां (एग्जाम सिटी) और किस दिन (एग्जाम डेट) होगी? अभ्यर्थी, इसकी जानकारी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। ये चीजें देखने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की जानकारी देनी पड़ेगी, जिसके बाद डिटेल्स आपके सामने होंगे।
आपको बता दें कि यह ब्यौरा दशहरा (19 अक्टूबर) पर यानी कि कल जारी होना था। मगर किन्हीं कारणों से इसे आज जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मोबाइल नंबर या फिर ई-मेल पर इसके बारे में नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसके बाद वे वेबसाइट पर एग्जाम से जुड़े डिटेल्स देख सकते हैं।
RRB Group D Exam: परीक्षा का पैटर्न परीक्षा में हर परीक्षार्थी को कुल 100 प्रश्न हल करने होंगे। प्रश्न पत्र 4 हिस्सों में विभाजित किया गया है। इसमें 25 सवाल गणित के होंगे। 25 सवाल सामान्य बुद्धि और तर्क के होंगे। सामान्य विज्ञान के 25 सवाल होंगे और सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स के भी 25 सवाल पूछे जाएंगे।
CBT परीक्षा का पासिंग प्रतिशत विभिन्न वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग होगा। अनारक्षित वर्ग के लिए यह 40 प्रतिशत, OBC के लिए 30 प्रतिशत, SC श्रेणी के लिए 30 प्रतिशत और ST श्रेणी के लिए 30 प्रतिशत मार्क्स परीक्षा पास करने के लिए अनिवार्य है। लिखित परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार PET यानी फिजिकल टेस्ट देंगे।
जनरल अवेयरनेस विषय में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, संस्कृति, व्यक्तित्व, अर्थशास्त्र, राजनीति और अन्य टॉपिक्स से जुड़े सवाल होंगे। वहीं जनरल साइंसमें 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारितभौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
रेलवे ग्रुप डी पदों के लिए करीब 63000 वैकेंसी निकाली गई हैं, जिसके लिए करीब एक करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन दिया है। इन भर्तियों में ट्रैक मेंटेनर्स और असिस्टेंट पॉइंट्समैन आदि के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
परीक्षा सिलेबस की बात करें तो यह 10वीं के गणित पाठ्यक्रम पर आधारित होता है। इसके अलावा परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की परीक्षा में जाने से पहले कुछ चीजें ले जाना मना है। इनमें मोबाइल फोन, पेजर, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, चूड़ी, बेल्ट और ब्रेसलेट आदि शामिल हैं। परीक्षा केन्द्र में इन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ग्रुप डी एग्जाम डिटेल्स की जानकारी के लिए उम्मीदवार को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा। जहां अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा। इसके बाद एग्जाम डेट के साथ-साथ सेंटर की जानकारी भी मिलेगी।
उम्मीदवार को अपने स्टेट की आरआरबी वेबसाइट जैसे RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.in), RRB Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), RRB Bangalore (rrbbnc.gov.in) पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा।
आरआरबी इसके साथ ही उन अभ्यर्थियों के लिए भी परीक्षा कराएगा, जो ग्रुप डी की परीक्षा में प्राकृतिक आपदा व अन्य कारणों के चलते नहीं हिस्सा ले पाए थे। उत्तरी रेलवे के सीपीओ ने कहा, "आदिवासी हड़ताल, ओडिशा और कोलकाता में कुछ उम्मीदवार 26 सितंबर को कुछ अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठ सके थे। मणिपुर और केरल में भी ऐसे ही कुछ कारणों की वजह से एग्जाम नहीं हो सके थे। ऐसे में बोर्ड इन जगहों पर स्थिति का जायजा लेगा और फिर 14 दिसंबर के बाद परीक्षा कराएगा।"
छुट्टियों के कारण आरआरबी ने 17 से 21 अक्टूबर के बीच परीक्षाएं कैंसल करने का फैसला लिया था। उत्तरी रेलवे में सीपीओ अंगराज मोहन ने बताया कि दुर्गा पूजा और दशहरा सरीखे अन्य त्यौहारों के कारण बोर्ड ने फैसला लिया कि वह 17 से 21 अक्टूबर के बीच परीक्षाएं नहीं कराएगा। बोर्ड ने इसी के साथ साफ किया कि वह दिवाली और छठ पूजा के दौरान भी परीक्षाएं नहीं कराएगा।
सबसे पहले आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं। फिर पूछी गई जानकारियां मुहैया कराएं। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर सामने खुलकर आ जाएगा। परीक्षा केंद्र पर हॉल टिकट ले जाना जरूरी है।
बहुत सारे अभ्यर्थियों को अभी तक मेल या नंबर पर कोई नोटिफेकशन नहीं मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें अगले स्लॉट में रविवार (21 अक्टूबर) को ये मैसेज पहुंचेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले आरआरबी ने पांच अक्टूबर को उन अभ्यर्थियों से जुड़े एग्जाम डिटेल्स जारी किए थे, जिनकी परीक्षा 26 अक्टूबर तक हैं।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के डिटेल्स इसकी क्षेत्रीय वेबसाइटों के लिंक्स के जरिए भी देखे जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को ये जानकारियां जानने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। परीक्षा से लगभग चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। मसलन 29 तारीख को होने वाली परीक्षा के लिए 25 अक्टूबर को उसका एडमिट कार्ड जारी होगा।
- अभ्यर्थी अपने रीजन की RRB साइट पर जाएं।
- साइट के होमपेज पर 'Click here for Exam Date, City And Shift Details' लिंक खोलें।
- नया पेज खुलेगा, जिस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें
- लॉग इन होने के बाद आपकी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
- आप उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं, जबकि भविष्य के लिहाज से उसकी पीडीएफ फाइल बनाकर सेव भी कर सकते हैं।
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए 62 हजार 907 पदों पर 17 सितंबर से परीक्षा करा रहा है। ये परीक्षाएं दिसंबर तक चलेंगी। आरआरबी ने इन भर्तियों के लिए इसी साल फरवरी में अधिसूचना जारी की थी, जिस पर तकरीबन 1.90 करोड़ आवेदन आए थे।