RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024 Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा। आरबीएसई की ओर से 10वीं कक्षा का रिजल्ट इस सप्ताह में कभी भी जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
RBSE 10th Result 2024 Direct Link LIVE: Check Here
बता दें कि इस साल आरबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 10 लाख स्टूडेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। अब उन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित हुई थीं। 2023 में एग्जाम के 50 दिन बाद रिजल्ट जारी किया गया था। पिछले साल 1 जून को परिणाम जारी हुए थे।
Rajasthan Board 10th Result 2024 Today | RBSE 5th, 8th Result 2024 Link
राजस्थान बोर्ड 10वीं में पिछले साल यानि कि 2023 में कुल 82.89 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 और लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 रहा था। नागौर जिले का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा था। यहां सर्वाधिक 91.44 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे वहीं प्रतापगढ़ में सिर्फ 69.99 प्रतिशत बच्चे ही पास हो पाए थे।
राजस्थान बोर्ड ने 20 मई को 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया था। आरबीएसई 12वीं के रिजल्ट में कुल 95 फीसदी से अधिक बच्चे पास हुए थे। इस साल 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 96.88 फीसदी, राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 97.73 फीसदी और कॉमर्स का रिजल्ट 98.95 फीसदी रहा था।
जिन बच्चों ने इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है वह स्टूडेंट्स यह समझ लें कि पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। जो स्टूडेंट्स 33 फीसदी मार्क्स नहीं ला पाएंगे उन्हें कंपार्टमेंट की परीक्षा देनी होगी। 2 से अधिक विषयों में जिस स्टूडेंट्स के 33 फीसदी से कम मार्क्स होंगे उसे फेल कर दिया जाएगा।
राजस्थान बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम अगले कुछ दिनों के अंदर जारी कर दिया जाएगा। 1-2 के अंदर ही रिजल्ट से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी होने की पूरी उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, 10वीं की कॉपियों के चेक होने का 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। रिजल्ट इस महीने के आखिर तक आ जाने की पूरी संभावना है। इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित हुई थी।
