राजस्थान बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर दसवीं के परीक्षा परिणाम को घोषित किया है। छात्र लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। राजस्थान बोर्ड के कक्षा दसवीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर डालकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
लड़कियों का पास प्रतिशत 91.31
कुल पास छात्रों का प्रतिशत 90.49% है। लड़कों का पास प्रतिशत 89.78% है जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 91.31% है। आंकड़ों से पता चलता है कि लड़कियों ने बाजी मारी है। कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 10,66,270 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 10,41,373 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 9,42,360 पास हुए हैं।
कोविड-19 महामारी के कारण 2021 में परीक्षा रद्द कर दी गई थी। उस वर्ष कुल पास छात्रों का प्रतिशत 99.56 प्रतिशत था जबकि कोई योग्यता सूची (merit list) जारी नहीं की गई थी। राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चली थी। इस परीक्षा में लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था।
वहीं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 25 मई को 12 वीं कला स्ट्रीम (Arts Stream) परिणाम घोषित कर दिए थे। इस साल कक्षा 12 वीं की परीक्षा 9 मार्च से शुरू हुई थी और 12 अप्रैल तक चली थी। बोर्ड ने 18 मई को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा का रिज़ल्ट जारी किया था। साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का पास प्रतिशत 97.39 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 94.72 प्रतिशत रहा। इसी तरह कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों का पास प्रतिशत 98.01 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 95.85 प्रतिशत रहा।
पिछले साल भी राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत काफी अच्छा रहा था। 2022 में 10वीं क्लास के लड़कों का पास प्रतिशत 81.62% रहा था जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38% रहा था। वहीं इस बार भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले अधिक रहा। पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने 13 जून, 2022 को कक्षा 10वीं क्लास का रिजल्ट 2022 जारी किया था। साथ ही 10वीं क्लास में ओवरऑल 82.8% छात्र पास हुए थे।