Rajasthan Board (RBSE) Class 10th Result: माध्यमिक शिक्षा समिति राजस्थान की दसवीं परीक्षा के परिणाम के 15 जून के बाद जारी होने की संभावना है। राजस्थान शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से दसवीं और आठवीं परीक्षाओं के परिणाम की तैयारी शुरू कर दी गई है। बोर्ड के मुताबिक दलीं और आठवीं परीक्षाओं में कुल मिलाकर 21 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

बार कोडिंग की वजह से हो रही है देरी: परीक्षा परिणाम में देरी की वजह अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिका में जारी बार कोडिंग को बताया जा रहा है। दरअसल अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिकाओं में इस वर्ष रोल नंबर की जगह बार-कोडिंग की व्यवस्था लागू करने के कारण परिणाम में कुछ देरी हो रही है। परीक्षार्थियों की कॉपी जांच में किसी तरह की कोई अनियमितता न हो इस वजह से बोर्ड ने इस साल बार कोड की व्यवस्था लागू की है। बार कोड होने की वजह से यह पता लगा पाना मुश्किल होता है कि कौन-सी उत्तरपुस्तिका किस परीक्षार्थी की है। प्रायोगिक तौर पर इसे बोर्ड ने इस बार सिर्फ अंग्रेजी की परीक्षा में लागू किया है। और इसी वजह से परीक्षा परिणाम जारी करने में देरी हो रही है। किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसलिए बोर्ड अधिकारी सावधानीपूर्वक कोडिंग व्यवस्था के तौर पर कॉपी जांच में जुटे हैं।

हालांकि कहा जा रहा है कि अब यह अंतिम चरण में हैं और 15 जून के बाद कभी भी परीक्षा परिणाम जारी किया जा सकता है। दसवीं परीक्षा का नतीजा 15 जून के बाद आने की संभावना है। वहीं राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा के परिणाम के भी जल्द जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस साल से आठवीं की परीक्षा को राजस्थान सरकार ने अनिवार्य बना दिया है, जिसकी वजह से माध्यमिक बोर्ड ही अब दसवीं के साथ-साथ आठवीं परीक्षा का संचालन करती है। माध्यमिक बोर्ड की पहली प्राथमिकता दसवीं का परिणाम घोषित करने की है।

दसवीं के बाद आठवीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। दसवीं बोर्ड का परिणाम 15 जून के बाद आने की संभावना है जबकि आठवीं बोर्ड का परिणाम जून के अंतिम सप्ताह तक तैयार होने की उम्मीद है। वहीं प्रवेशिका परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है कि उनका परिणाम इसी सप्ताह जारी किए जाने की उम्मीद है। इस साल दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 10 लाख से ऊपर परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जबकि आठवीं बोर्ड की परीक्षा में लगभग 12 लाख छात्र शामिल हुए।

ऐसे जानें अपना परीक्षा परिणाम 10th RBSE board exam results 2016:–

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.nic.in पर जाएं

वेबसाइट पर दिए गए 10th board exam results 2016 लिंक पर क्लिक करें

वहां पर मांगे गए रोल नंबर और अपनी जन्मतिथि डालें –

आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा, अपने रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें।

छात्र अपना मूल अंक प्रमाणपत्र (ओरिजनल मार्कशीट) बाद में स्कूल से भी प्राप्त कर सकते हैं।