राजस्थान में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट में बदलाव किया है। आरबीएसई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर एक अधिसूचना जारी कर संशोधित शेड्यूल की जानकारी दी है।

ये है नया शेड्यूल

नए शेड्यूल के मुताबिक, अब राजस्थान में 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल तक और 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल, 2025 तक आयोजित होंगी। दोनों परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएंगी। छात्रों को जल्द एडमिट कार्ड स्कूल से प्राप्त होंगे।

IBPS PO Interview Call Latter: आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू राउंड के एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

डेटशीट में क्या हुआ बदलाव?

बता दें कि इससे पहले आरबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 6 मार्च से 1 अप्रैल, 2025 तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 मार्च से 5 अप्रैल, 2025 तक निर्धारित की गई थीं।

पुरानी डेटशीट में सिर्फ दो ही बदलाव हुए हैं। 10वीं का 1 अप्रैल को तृतीय भाषा-संस्कृत/उर्दू /गुजराती/सिन्धी/पंजाबी, संस्कृत (द्वितीय प्रश्न पत्र) का पेपर होना था लेकिन अब वह 4 अप्रैल को होगा।

वहीं 4 अप्रैल को होने वाली कंप्यूटर विज्ञान/इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस का पेपर अब 7 अप्रैल को आयोजित होगा।

कैसे डाउनलोड करें संशोधित डेटशीट?

आरबीएसई की संशोधित डेटशीट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर NEWS UPDATE सेक्शन में Time Table 2025 (revised) का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। यही संशोधित डेटशीट है।

इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।