राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 10 मार्च से 25 मार्च 2026 तक संपन्न होंगी।

RBSE Board Date Sheet 2026 जल्द होगी जारी

हालांकि फिलहाल राजस्थान बोर्ड ने किसी भी कक्षा की विषयवार डेटशीट (Time Table) जारी नहीं की है। बोर्ड की ओर से जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर डेटशीट का PDF जारी किया जाएगा, जिसमें छात्रों को निम्न जानकारियां मिलेंगी।

विषयवार परीक्षा की तारीख

परीक्षा का समय

परीक्षा केंद्र

परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश

RBSE Result 2025: पिछले साल क्या रहा था रिजल्ट ?

पिछले वर्ष यानी 2025 में RBSE 10वीं का रिजल्ट 30 मई 2025 को जारी हुआ था, जिसकी परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक चली थीं। कुल पास प्रतिशत रहा था 93.6%, जो बेहतर प्रदर्शन को दर्शाता है।

साल में दो बार होंगे बोर्ड एग्जाम

राजस्थान सरकार ने छात्रों के हित में एक बड़ा परीक्षा सुधार लागू करने की घोषणा की है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा के गणेश नगर में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि 2026–27 शैक्षणिक सत्र से 10वीं और 12वीं की साल में दो बार बोर्ड परीक्षा होगी और नया परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है।

पहला मुख्य बोर्ड एग्जाम: फरवरी–मार्च

दूसरा सुधार परीक्षा मौका: मई–जून

राजस्थान बोर्ड द्वारा साल में दो बार बोर्ड एग्जाम आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों पर परीक्षा का दबाव कम करना, दूसरा अवसर देना और बेहतर रिजल्ट सुनिश्चित करना है।

Jansatta Education Expert Advice

RBSE Board Exam 2026 अब नजदीक है। छात्रों को सलाह है कि वे आधिकारिक डेटशीट का इंतजार करते हुए अभी से अपनी रणनीति मजबूत कर लें। नया दो-बार-अवसर सिस्टम छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। डेटशीट जारी होते ही तुरंत डाउनलोड करें और सिलेबस के अनुसार रिवीजन प्लान बनाएं और मॉडल पेपर और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करने के साथ ही समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें।