राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 8वीं बोर्ड के नतीजे आज (26 मई 2025) शाम 5 बजे जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिक्षा मुख्यालय में की गई है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मदन दिलावर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
हालांकि आरबीएसई 8वीं रिजल्ट की घोषणा प्रारंभिक शिक्षा निदेशक, बीकानेर सीताराम जाट की ओर से की गई। इसी के साथ राज्य में 12 लाख से अधिक बच्चों का इंतजार खत्म हो गया। (राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब और कहां होगा जारी? यहां मिलेगी पूरी जानकारी)
राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in और rajpsp.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर कर रहे हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और सीट नंबर का इस्तेमाल करना होगा। (राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट से जुड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें)
बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा 20 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थीं जिसमें 12.64 लाख बच्चों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। पिछले साल यह संख्या 13 लाख से अधिक थी। लास्ट ईयर 8वीं का रिजल्ट 17 मई को जारी हुआ था और कुल 94.50 फीसदी बच्चे पास हुए थे।
बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 22 मई 2025 को 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। इस साल 12वीं में आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 97.70 फीसदी, कॉमर्स का 99.07 फीसदी और साइंस का 94.43 फीसदी रहा था।
राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर कम से कम 33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। अगर किसी छात्र या छात्रा के नंबर कम आते हैं तो उन्हें फेल माना माना जाएगा और उसे दोबारा से इस कक्षा की पढ़ाई करनी होगी।
राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट पिछले साल 17 मई को जारी हुआ था और कुल 94.50 फीसदी बच्चे पास हुए थे।
इस साल राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा 20 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थीं जिसमें 12.64 लाख बच्चों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। पिछले साल यह संख्या 13 लाख से अधिक थी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि आरबीएसई 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज जारी करने वाला है। हालांकि बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने का समय नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि रिजल्ट शाम 5 बजे जारी हो सकता है।
