राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए बच्चों को अपने क्रेडेंशियल (रोल नंबर, सीट नंबर और जन्मतिथि) का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा में कुल 12.64 लाख बच्चे उपस्थित हुए थे जिसमें से 12,22,369 बच्चों ने परीक्षा पास कर ली है। इस साल 96.66 प्रतिशत बच्चों ने यह परीक्षा पास कर ली है।

राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं।

स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और View More पर क्लिक करें।

अब 5th & 8th Exam पोर्टल लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई वेबसाइट ओपन होगी। यहां Result सेक्शन पर क्लिक करें।

अब 8वीं के रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक मिलेगा वहां क्लिक करें।

अब अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

कब आएगा 5वीं और 10वीं का रिजल्ट?

8वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अब राजस्थान में 5वीं और 10वीं के रिजल्ट का इंतजार है। 5वीं के रिजल्ट को लेकर ताजा अपडेट यह है कि परिणाम 29 मई 2025 को घोषित किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुणाल ने सोमवार को ही यह ऐलान किया है कि 5वीं का रिजल्ट अब तीन दिन के बाद जारी किया जाएगा। बता दें कि 5वीं बोर्ड परीक्षा का इंतजार करीब 14 लाख बच्चों को है। 5वीं के बाद 1 या 2 दिन के बाद ही 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि 31 मई से पहले-पहले 10वीं का भी रिजल्ट जारी हो जाएगा।