राजस्थान में कक्षा 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित हुई सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। रजिस्ट्रार ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट एग्जामिनेशन्स, राजस्थान, बीकानेर ने बुधवार को यह परिणाम जारी किया। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
28 से 31 जुलाई के बीच हुई थी परीक्षा
बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से 5वीं और 8वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 47,637 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 28 से 31 जुलाई के बीच आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में कक्षा 5वीं के 14,808 और कक्षा 8वीं के 32,839 छात्र शामिल हुए थे। सप्लीमेंट्री परीक्षा देने वाले बच्चे पोर्टल पर क्लास, जिला और रोल नंबर का इस्तेमाल कर अपना परिणाम देख सकते हैं।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in/Class5th_8thExam/Home/Result.aspx पर जाएं।
इस लिंक से डायरेक्ट रिजल्ट वाला पेज खुलेगा। वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें।
क्रेडेंशियल में क्लास, रोल नंबर जिला और कैप्चा दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
नियमित परीक्षा का कब आया था रिजल्ट?
बता दें कि 5वीं और 8वीं की नियमित परीक्षा का परिणाम 30 मई को घोषित हुआ था। कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गईं, जबकि कक्षा 5 की परीक्षाएँ 30 अप्रैल से 5 मई तक हुईं थी। कक्षा 5 की परीक्षा में कुल 14,35,696 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 13,93,423 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की थी। 5वीं की पासिंग प्रतिशत 97.06 प्रतिशत रहा था।