राजस्थान में 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी RBSE गुरुवार (22 मई 2025) को इंटर परीक्षा परिणाम की घोषणा कर देगा। बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी थी कि रिजल्ट 22 मई शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। इसी के साथ करीब 9 लाख बच्चों का इंतजार खत्म हो जाएगा।

RBSE 12th Arts Result 2025 Direct Link

RBSE 12th Commerce Result 2025 Direct Link

RBSE 12th Science Result 2025 Direct Link

शिक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी करेंगे रिजल्ट

बता दें कि इससे पहले बोर्ड ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी थी कि 12वीं का रिजल्ट 25 से 28 मई के बीच में जारी किया जाएगा, लेकिन अब 12वीं के परिणाम आज ही घोषित होंगे। राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जाएगा। माना जा रहा है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी हिस्सा रहेंगे। उनके अलावा बोर्ड प्रशासक महेशचंद्र शर्मा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा रहेंगे।

RBSE 12th Result 2025 Live Updates

कितने छात्रों ने परीक्षा में दर्ज कराई उपस्थिति

इस साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल 2025 तक आयोजित हुई थी। इन परीक्षाओं में तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स को मिलाकर कुल 8 लाख 93 हजार 616 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें से साइंस स्ट्रीम के लिए 2 लाख 73 हजार 984 छात्रों ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। कॉमर्स स्ट्रीम से 28,250 और आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 5 लाख 87 हजार 475 छात्रों ने परीक्षा दी।

पिछले साल कैसा रहा था 12वीं का रिजल्ट

बता दें कि पिछले साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 20 मई को जारी हुआ था। पिछले साल 12वीं में कुल 98.95 फीसदी स्टूडेंट पास हुए थे। वहीं 10वीं में 93.03 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।