भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ग्रेड B अधिकारी (सामान्य वर्ग) भर्ती परीक्षा 2025 का फेज़-I स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार 18 अक्टूबर 2025 को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर देख सकते हैं।

जारी किए गए स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों के प्राप्तांक, शॉर्टलिस्ट किए गए रोल नंबर और श्रेणीवार कट-ऑफ अंक शामिल हैं। फेज़-I में सफल होने वाले उम्मीदवार फेज-II परीक्षा के लिए पात्र होंगे। फेज़-II की परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड की जानकारी RBI जल्द ही जारी करेगा।

कैसे देखें RBI Grade B Phase-I Scorecard 2025?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर ‘Opportunities@RBI’ सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. ‘Current Vacancies’ में जाएं और ‘Results’ चुनें।

स्टेप 4. लिंक “Scorecard of Phase-I Examination for Recruitment of Officers in Grade ‘B’ (Direct Recruitment)” पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

स्टेप 6. सबमिट करने के बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें।

फेज़-I परीक्षा के कट-ऑफ अंक (विषयवार व कुल)

 RBI Grade B Cut Off 2025
RBI Grade B Cut Off 2025

RBI Grade B की यह देश की सबसे प्रतिष्ठित बैंकिंग परीक्षाओं में से एक है, जिसमें हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं। स्कोरकार्ड जारी होने के साथ उम्मीदवार अब अपनी तैयारी फेज-II परीक्षा के लिए तेज कर सकते हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो तुरंत अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें।

Direct Link to Check RBI Grade B Phase I Scorecard 2025