Ras Pre Exam 2021 Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने आरएएस प्री एग्जाम 2021 के नतीजों को संशोधित करने का आदेश दिया है और बेंच ने 5 विवादित प्रश्नों को एक्सपर्ट्स की कमेटी के पास भेजने का निर्देश दिया है।

कोर्ट के इस फैसले के बाद 25 और 26 फरवरी को होने वाली मेंस परीक्षा पर तलवार लटक रही है। जानकारों का मानना है कि जब तक प्री एग्जाम के नतीजे दोबारा जारी नहीं होते, तब तक मेंस परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सकता है।

यहां ये ध्यान रखना भी जरूरी है कि मेंस एग्जाम को स्थगित करने की मांग लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी बीते 7 दिनों से धरना दे रहे हैं। हालांकि अभी आरपीएससी ने मेंस एग्जाम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

दरअसल अभ्यर्थियों का कहना है कि मेंस परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाए क्योंकि प्री परीक्षा का रिजल्ट 19 नवंबर 2021 को जारी हुआ था, इसके बाद लोक सेवा आयोग ने मेंस एग्जाम के सिलेबस में बदलाव कर दिया और इस वजह से अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी का समय नहीं मिला।

बता दें कि सीएम गहलोत ने सोमवार को कहा था कि आरपीएससी के कैलेंडर के हिसाब से ही परीक्षा होगी। उन्होंने कहा था कि तारीख आगे बढ़ाने की मांग सही नहीं है। हालांकि अब हालात बदल गए हैं। अब देखना ये होगा कि सरकार छात्रों की मांग पर क्या रिएक्शन देती है।