राजस्थान बोर्ड 5वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो गया है। छात्र और उनके अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in और rajpsp.nic.in के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए RBSE 5th Class Result 2025 Direct Link के जरिए रोल नंबर और नाम दर्ज करके 5वीं का परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

हालांकि वेबसाइट डाउन के चलते स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विद्यार्थी SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यहां देखिए SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने का तरीका

RBSE 5th Result 2025 Check Direct Link Here

आरबीएसई 5वीं क्लास रिजल्ट 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। उन्होंने ही परिणाम जारी किया। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस शिक्षा संकुल, जयपुर में आयोजित की गई।

पिछले साल आरबीएसई 5वीं क्लास रिजल्ट 29 मई को घोषित किया गया था, जिसकी परीक्षाएं 30 अप्रैल से 4 मई के बीच हुई थी, लेकिन इस साल यह परीक्षाएं 7 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी।

Live Updates
19:10 (IST) 30 May 2025
आरबीएसई 5वीं में लड़कियों का जलवा

राजस्थान बोर्ड 5वीं क्लास रिजल्ट 2025 जारी हो चुका है और इस बार लड़कियों ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। सामने आए आकंड़ों के अनुसार, इस साल कक्षा 5वीं रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत 97.66 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत इस साल 97.29 प्रतिशत आया है।

18:42 (IST) 30 May 2025
rajpsp.nic.in, RBSE Class 5th Result 2025 LIVE: क्या रहा लड़के और लड़कियों का प्रदर्शन

इस वर्ष के आरबीएसई 5वीं परिणाम 2025 में लड़कियों ने थोड़ा अधिक पास प्रतिशत प्राप्त किया। लिंग के अनुसार डेटा यहाँ देखें

कुल पंजीकृत लड़के: 6,96,439

कुल पंजीकृत लड़कियाँ: 6,33,751

उत्तीर्ण लड़कों की संख्या और प्रतिशत: 6,77,550 (97.29%)

उत्तीर्ण लड़कियों की संख्या और प्रतिशत: 6,18,945 (97.66%)

17:29 (IST) 30 May 2025
RBSE 5th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड अगस्त में कराएगा 5वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम

राजस्थान बोर्ड 5वीं की परीक्षा में जो स्टूडेंट फेल हो गए हैं उन्हें अपना रिजल्ट सुधारने का एक मौका मिलेगा। ऐसे छात्रों के लिए बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम कंडक्ट कराएगा जो कि अगस्त में होंगे।

15:04 (IST) 30 May 2025
RBSE 5th Class Result 2025 Live: वेबसाइट डाउन हो तो आप SMS के जरिए देख सकते हैं रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट जारी हो गया है, लेकिन सर्वर की दिक्कत के चलते स्टूडेंट्स रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के पास SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने का भी ऑप्शन है। SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने का तरीका जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jansatta.com/education/rbse-class-5th-result-2025-out-direct-links-rajshaladarpan-rajasthangovin-wwwrajshaladarpannicin-rajpspnicin-download-rajasthan-board-5th-result-by-sms-check-marksheet-here/3986100/

14:18 (IST) 30 May 2025
RBSE 5th Result 2025 Live: रिजल्ट देखने में स्टूडेंट्स को आ रही है दिक्कत

राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है, लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम चेक करने में स्टूडेंट्स को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है। स्टूडेंट रिजल्ट सर्वर में दिक्कत की वजह से नहीं देख पा रहे हैं। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह परिणाम चेक करने के लिए थोड़ा धैर्य रखें।

14:09 (IST) 30 May 2025
RBSE 5th Result 2025 Live: कहां और कैसे चेक करें राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट?

राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस साल 97.47 फीसदी बच्चों ने यह परीक्षा पास कर ली है। हालांकि स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यहां दिए गए तरीके को फॉलो कर आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajpsp.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Quick Links सेक्शन में 'परीक्षा परिणाम कक्षा 5' के लिंक पर क्लिक करें।

अब 'प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा - 5) परीक्षा 2025 परीक्षा परिणाम' लिंक पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट की विंडो ओपन होगी वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज कब सबमिट करें।

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

13:45 (IST) 30 May 2025
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी छात्रों को बधाई

राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। राज्य में इस साल 97.47 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पास हुए छात्रों को बधाई दी है।

13:40 (IST) 30 May 2025
RBSE 5th Class Result 2025 Live: यहां देखें 4 साल का पासिंग प्रतिशत

राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल कुल 97.47 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। इस साल का पासिंग प्रतिशत पिछले तीन साल का सबसे अधिक रहा है। 2024 में 97.06 फीसदी बच्चे पास हुए थे। 2023 में 97.30 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की थी। वहीं 2022 में 93.80 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की थी।

13:23 (IST) 30 May 2025
RBSE 5th Class Result 2025 Live: इस साल 97.46 फीसदी बच्चे हुए पास

इस साल राजस्थान बोर्ड 5वीं में कुल 97.46 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा पास की है। बता दें कि इस साल कुल 13 लाख 23 हजार 190 स्टूडेंट्स 5वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 12 लाख 96 हजार 495 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं।

13:01 (IST) 30 May 2025
थोड़ी ही देर में आएंगे टॉपर्स के नाम

राजस्थान बोर्ड ने पिछले साल 5वीं की टॉपर्स सूची जारी नहीं की थी, लेकिन इस बार टॉपर्स के नाम का ऐलान होगा।

12:53 (IST) 30 May 2025
RBSE 5th Result 2025 Live: इन क्रेडेंशियल की मदद से चेक करें रिजल्ट

1. जिले का नाम या आवेदन संख्या

2. स्कूल कोड (एनआईसी-एसडी या पीएसपी कोड)

3. आरबीएसई रोल नंबर

4. स्क्रीन पर दिखाया गया कैप्चा कोड

12:43 (IST) 30 May 2025
RBSE 5th Class Result 2025 Live: वेबसाइट डाउन, और कहां चेक करें परिणाम?

राज शाला दर्पण की वेबसाइट अभी डाउन चल रही है। इसके अलावा रिजल्ट और कहां चेक किया जा सकता है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानें

https://www.jansatta.com/education/rbse-5th-result-out-at-direct-link-rajshaladarpan-nicin-markseet-download-here-if-website-down-sarkari-result-roll-number-wise-name-wise/3985810/

12:38 (IST) 30 May 2025
RBSE 5th class Result Out: जारी हो गया पांचवीं क्लास का रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड 5वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो गया है। ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है। हालांकि अभी वेबसाइट स्लो चल रही है।

12:28 (IST) 30 May 2025
RBSE 5th Result 2025 Live: रिजल्ट देखने के लिए इन क्रेडेंशियल की पड़ेगी जरूरत

राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को परिणाम चेक करने के लिए इन क्रेडेंशियल की जरूरत पड़ेगी।

1. जिले का नाम या आवेदन संख्या

2. स्कूल कोड (एनआईसी-एसडी या पीएसपी कोड)

3. आरबीएसई रोल नंबर

4. स्क्रीन पर दिखाया गया कैप्चा कोड

12:24 (IST) 30 May 2025
RBSE 5th Result 2025 Live: इस वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट आज जारी होगा। दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। परिणाम जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in और rajpsp.nic.in पर रिजल्ट का Direct Link एक्टिव हो जाएगा।

12:18 (IST) 30 May 2025
RBSE 5th Result 2025 Live: रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे चेक करें परिणाम?

राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और 5th & 8th Exam वाली विंडो पर क्लिक करें।

अब नई वेबसाइट ओपन होगी। यहां Result पर क्लिक करें।

अब 5वीं के रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट विंडो ओपन हो जाएगी। यहां अपने रोल और डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट कर रिजल्ट सर्च करें।

रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाने के बाद इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

https://www.jansatta.com/education/rbse-rajasthan-board-5th-class-result-2025-when-and-where-to-check-roll-number-name-wise-direct-link-rajshaladarpan-rajasthangovin-shala-darpan-5vi-result/3985583/

12:17 (IST) 30 May 2025
RBSE 5th Class Result 2025 Live: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी ऑफिशियल जानकारी

राजस्थान बोर्ड 5वीं के रिजल्ट को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ऑफिशियल जानकारी दे दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि वह जहाजपुर (भीलवाड़ा) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिणाम घोषित करेंगे।

12:14 (IST) 30 May 2025
RBSE Class 5th Result 2025 LIVE: राजस्थान बोर्ड किस वक्त जारी करेगा रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट आज 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा।