राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 2 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जिन कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल (एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि) का इस्तेमाल करना होगा।
850 रिक्त पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी की इस भर्ती के जरिए कुल 850 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन प्रक्रिया इसी साल जून-जुलाई तक चली थी। जिन उम्मीदवारो ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह इस भर्ती अभियान के पहले चरण (लिखित परीक्षा)में शामिल होंगे। यह परीक्षा 2 नवंबर को सुबह 11.00 बजे से लेकर दोपहर 2.00 बजे तक प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
CSIR UGC NET December 2025: एनटीए ने ओपन की करेक्शन विंडो, यहां देखें अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस
एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया
इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि उन्होंने राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2024 पास किया होना चाहिए। लिखित परीक्षा में मल्टीपल-चॉइस सवाल होंगे। 160 सवालों की यह परीक्षा कुल 200 मार्क्स की होगी।
लिखित परीक्षा के बाद अगला चरण डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और फाइनल सेलेक्शन सूची का होगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। अगर दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो उम्मीदवार को अंतिम चयन सूची में जगह मिलेगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलों करें ये स्टेप्स
राजस्थान वीडीओ परीक्षा के एडमिट कार्ड तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें।
अब वीडीओ परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक मिलेग उस पर क्लिक करें।
अब मांगे गए क्रेडेंशियल को दर्ज कर सबमिट करें।
एडमिट कार्ड अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
