राजस्थान में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती की अधिसूचना जारी हुई है। यह भर्ती राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) के द्वारा पूरी की जाएगी। जो भी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in, rssb.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
1111 पदों पर होगी उम्मीदवारों की भर्ती
बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 (गुरुवार) से शुरू होगी। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन होने के बाद 27 दिसंबर 2024 रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 1111 जूनियर इंजीनियर के खाली पदों को भरेगा।
कौन कर सकता है अप्लाई?
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले अधिसूचना को जरूर पढ़ लें।
उम्र सीमा कितनी है?
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदकों की उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
बोर्ड उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), टैबलेट आधारित टेस्ट (TBT) या ऑफ़लाइन, OMR आधारित परीक्षा आयोजित करेगा। भर्ती परीक्षा 6 से 11 फरवरी के बीच होगी।यदि परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित की जाती है तो बोर्ड स्कोर का सामान्यीकरण लागू करेगा।
RSMSSB राजस्थान JE भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in, rssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
JE भर्ती के लिए Apply लिकं पर क्लिक करें।
अपनी SSO ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें और जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसे चुनें। जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आखिर में फॉर्म को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।