Rajasthan PTET Result 2022 declared at petraj2022.org: जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, राजस्थान ने प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अब आधिकारिक वेबसाइट petraj2022.org के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Rajasthan PTET 2022 Date: इस तारीख को हुई थी परीक्षा
राजस्थान में प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट का आयोजन 3 जुलाई 2022 को किया गया था। यह परीक्षा सुबह 11:30 बजे से 2:30 बजे तक हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Rajasthan PTET 2022 के लिए 5,42,833 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। बता दें कि रिजल्ट की घोषणा के बाद अब उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को रैंक के आधार पर कॉलेज अलॉट किया जाएगा। पीटीईटी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
How to download Rajasthan PTET Result 2022: ऐसे चेक करें राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2022.orgपर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
स्टेप 4: यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब आप अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Rajasthan PTET 2022: इन पाठ्यक्रम में मिलेगा दाखिला
इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न टीचर्स ट्रेनिंग यूनिवर्सिटी में बी.एड और राजस्थान में स्थित विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए.बी.एड या बी.एससी. बी.एड कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।