Rajasthan PTET Admit Card 2024: राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर ptetvmou2024.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड यानी हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। दरअसल, वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन एजुकेशन एंट्रेंस टेस्ट (पीटीईटी 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट – ptetvmou2024.com से डाउनलोड करना होगा। बता दें कि बिना एडमिट कार्ड के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगए। यानी वे एग्जाम नहीं दे पाएंगे।

कब होगी राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा?

आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी।

इन बातों का ध्यान रख डाउनलोड करें पीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड-

स्टेप 1: पीटीईटी के लिए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं।

स्टेप 2: अब होम पेज पर मौजूद पाठ्यक्रम के नाम (दो-वर्षीय या चार-वर्षीय) पर क्लिक करें।

चरण 3: इसके बाद जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें।

चरण 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें अपने पास सेव कर लें।

किन बातों का रखें खास ध्यान- उम्मीदवारों को अपने राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड को ध्यान से चेक चाहिए ताकि कोई हॉल टिकट पर कोई गड़बड़ी ना हो। बता दें कि राजस्थान पीटीईटी राज्य के भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा प्रस्तावित चार वर्षीय बीए-बीएड, चार वर्षीय बीएससी-बीएड और दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।