Rajasthan Police Constable Vacancy: राजस्थान पुलिस में 5,000 कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी और इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है। लिखित परीक्षा अगले साल फरवरी-मार्च में होने की संभावना है। पुलिस मुख्यालय ने इस बारे में बुधवार को विज्ञप्ति जारी की । इसके अनुसार इन रिक्तियों के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। आप police.rajasthan.gov.in लिंक पर क्लिक करके डिटेल चेक कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए SSO ID होना अनिवार्य : गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राजस्थान में कॉन्स्टेबल (सामान्य) और कॉन्स्टेबल चालक के 5000 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन फरवरी/मार्च 2020 में किया जाएगा। इसकी सूचना अलग से दी जाएगी। फिलहाल आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है और इसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए आवेदकों का SSO ID होना जरूरी है अगर किसी आवेदक का SSO ID नहीं है तो वो sso.rajasthan.gov.in पर अपनी SSO ID बना सकता है।
Hindi News Today, 05 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
ऐसे होगा चयन: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी। लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी।
79 पद खेल कोटे से: बता दें कि जारी विज्ञप्ति के अनुसार कॉन्स्टेबल पद के लिए सामान्य वर्ग में आयु सीमा 18-23 साल है। इसमें अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं महिला अर्भ्यिथयों के लिए अलग-अलग छूट है। इन रिक्तियों में 79 पद खेल कोटे से भी भरे जाएंगे।
5,000 पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती मंजूरी: गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सितंबर में कहा था कि सरकार पुलिस के संसाधनों की कमी नहीं होने देगी और पुलिस के नये वाहनों के लिए 70 करोड़ रुपए का बजट दिया है तथा 5,000 पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती करने को मंजूरी दी गई है।