Rajasthan Police Admit Card 2023, Rajasthan Police Constable PET/PST Admit Card 2023: राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा कांस्टेबलों की भर्ती के लिए राजस्थान पुलिस एडमिट कार्ड 2023 अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा 27 जनवरी से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। यह एडमिट कार्ड फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) या फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए है।
कैंडिडेट्स अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके राजस्थान पुलिस विभाग के लॉगिन पोर्टल के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड तक पहुंच सकते हैं। इस भर्ती का टारगेट 3578 कांस्टेबल पदों पर भर्ती करना है।
कब होंगे एग्जाम?
पीईटी/ पीएसटी की तारीखें 27 दिसंबर की इनिशियल डेट से बदलकर 30 दिसंबर कर दी गई हैं। पीईटी/ पीएसटी फेज में सफल उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के दूसरे फेज में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के लिए क्वालिफाई करेंगे। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पीईटी/ पीएसटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
How to Download Rajasthan Police Constable Admit Card 2023: कैसे करें डाउनलोड
राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
फिर कांस्टेबल पीईटी/पीएसटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेमी और महिला अभ्यर्थियों की 152 सेमी होनी चाहिए। वहीं, दक्षता परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 5 किमी और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 5 किमी दौड़ लगानी होगी। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 3578 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 3240 पद और टीएसपी क्षेत्र के लिए 338 पद शामिल हैं।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में 5 फेज की प्रक्रिया शामिल है।
Phase 1: पीईटी/पीएसटी
Phase 2: कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
Phase 3: प्रॉफिशिएंसी टेस्ट (केवल ड्राइवर, बैंड, माउंटेड और डॉग स्क्वाड के लिए)
Phase 4: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
Phase 5: मेडिकल टेस्ट
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा या शारीरिक मानक परीक्षण पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए क्वालीफाइंग है। जो उम्मीदवार पीईटी/पीएसटी राउंड में उत्तीर्ण होंगे, वे चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए पात्र होंगे।