राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) को शुरू हो गई थी। जो भी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार चॉइस फिलिंग करना चाहते हैं वह राजस्थान NEET की आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2025.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। पंजीकरण की लास्ट डेट 7 अगस्त है।इस काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए राजस्थान मेडिकल और डेंटल काउंसलिंग बोर्ड, एसएमएस मेडिकल कॉलेज की ओर से राज्य कोटे की 85 प्रतिशत सीटों पर एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों में एडमिशन दिया जाएगा।

13 हजार से अधिक कैंडिडेट हुए हैं शॉर्टलिस्ट

राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए कुल 13,700 से ज़्यादा छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिनमें राज्य भर में 5600 से ज़्यादा एमबीबीएस और 1,400 बीडीएस सीटें उपलब्ध हैं। सीट आवंटन परिणाम 10 अगस्त को घोषित किया जाएगा और जिन छात्रों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें 11 से 14 अगस्त के बीच अपने-अपने संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।

RPSC Answer Key 2025: आरपीएससी डिप्टी जेलर परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे डाउनलोड करें कैंडिडेट्स

ये है काउंसलिंग राउंड 1 का पूरा शेड्यूल

राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए जो उम्मीदवार 5 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं वह 10 अगस्त को जारी होने वाले सीट आवंटन परिणाम का इंतजार करेंगे। उम्मीदवारों द्वारा वेबसाइट के माध्यम से अलॉटमेंट लेटर का ऑनलाइन प्रिंटिंग 10 अगस्त से 14 अगस्त, 2025 तक किया जा सकता है। इसके बाद 11 अगस्त से 14 अगस्त तक डॉक्युमेंट्स जमा कराने होंगे। इस प्रक्रिया के साथ ही आपका एडमिशन कंफर्म हो जाएगा।

राजस्थान नीट यूजी 2025: चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया कैसे पूरी करें?

इसके लिए कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2025.com पर जाएं।

अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।

डैशबोर्ड पर अपनी जानकारी को वेरिफाई करें।

अपने कोटे के अनुसार सिक्योरिटी मनी को डिपोजिट करें।

आगे कोर्स सेलेक्ट करें और पाठ्यक्रम सेलेक्ट करें।

सभी जानकारी को एकबार वेरिफाई कर लें और उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।