राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। राजस्थान में 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) या राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने दो दिन पहले इस परीक्षा की सिटी स्लिप जारी की थी जिसके जरिए उम्मीदवारों को उनके एग्जाम सिटी के बारे में पता चल गया था अब एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर की जानकारी मिल जाएगी।

IB SA Recruitment 2025: आईबी में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली नौकरी, 26 जुलाई से करें आवेदन; जानें कितनी मिलेगी तनख्वाह

वेबसाइट से कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड 3 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

अब वेबसाइट के होम पेज पर Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो ओपन होगी। यहां सबसे ऊपर ही LIBRARIAN GRADE – III DIRECT RECRUITMENT – 2024 (RSSB) लिंक नजर आएगा। उसके सामने Get Admit का लिंक होगा उस पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ-साथ कैप्चा कोड दर्ज कर Get Admit Card पर क्लिक करें।

एडमिट कार्ड अब आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। बाएं तरफ कोने में प्रिंट का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर एडमिट कार्ड को सेव कर लें।

नोट: कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड में दी गई अपनी निजी जानकारी को अच्छे से वेरिफाई कर लें ताकि एग्जाम सेंटर पर कोई दिक्कत न हो।

एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को मिलेगी यह जानकारी

राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड 3 परीक्षा के एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को उनका नाम, पिता/पति का नाम, श्रेणी, जेंडर, जन्मतिथि, रोल नंबर, एप्लीकेशन आईडी, परीक्षा केंद्री पर पहुंचने का समय, परीक्षा केंद्र का नाम और पूरा पता, परीक्षा का समय और आवश्यक दिशानिर्देश की जानकारी मिलेगी।

2 शिफ्ट में होगी परीक्षा

राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड 3 की यह परीक्षा 27 जुलाई को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में पेपर 1 सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा। इसके बाद दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक तक आयोजित होगा। उम्मीदवारों का दोनों ही पेपर में उपस्थित होना जरूरी है।

कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू से कम से कम 1 घंटा पहले पहुंचना होगा। वैसे सेंटर पर एंट्री 2 घंटे पहले शुरू हो जाएगी। सुबह 10 बजे वाली परीक्षा के लिए एंट्री 8 बजे से शुरू हो जाएगी। वहीं दोपहर 3 बजे की परीक्षा के लिए एंट्री 1 बजे शुरू हो जाएगी।