Rajasthan High Court Admit Card 2025, hcraj.nic.in, HCRAJ Hall Ticket: राजस्थान हाईकोर्ट में सिविल जज की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि यह परीक्षा 27 जुलाई 2025 को राज्य भर के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती के तहत भरे जाएंगे 44 रिक्त पद

राजस्थान हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती प्रक्रिया कई चरण में पूरी होगी। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह पहले प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होंगे उसके बाद जो प्रीलिम्स में पास हो जाएंगे वह मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे और मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आखिर में इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे। इस भर्ती के तहत कुल 44 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा।

CSIR NET 2025: अब एक ही दिन आयोजित होगी सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा, यहां जानें शेड्यूल में बदलाव की वजह

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ?

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।

अब Civil Judge Cadre, 2025 लिंक पर क्लिक करें।

अब सबसे ऊपर Admit Card का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो ओपन होगी यहां क्रेडेंशियल (यूजरनेम और पासवर्ड) की सहायता से Log in करें।

एडमिट कार्ड अब स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

परीक्षा केंद्र पर क्या-क्या लेकर जा सकते हैं उम्मीदवार

एग्जाम सेंटर पर साथ ले जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण चीजों में सबसे पहले तो एडमिट कार्ड आता है। प्रवेश पत्र के बिना आपको सेंटर पर एंट्री भी नहीं मिलेगी। इसके अलावा एक वैलिड आईडी प्रूफ साथ लेकर जाना है। फोटो पहचान प्रमाण की ज़ेरॉक्स कॉपी, 2.5 सेमी x 2.5 सेमी आकार का एक हालिया रंगीन फोटो और काला/नीला बॉल पॉइंट पेन।

उम्मीदवार 50 मिलीलीटर सैनिटाइज़र की बोतल और पीने के पानी की पारदर्शी बोतल भी ला सकते हैं। परीक्षा वाले दिन उम्मीदवार परीक्षा के निर्धारित समय से कम से कम 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, क्योंकि उन्हें निर्धारित समय से 45 मिनट पहले परीक्षा परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन उन्हें निर्धारित समय से केवल 15 मिनट पहले अपने संबंधित कमरों में प्रवेश करने की अनुमति होगी।