राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राजस्थान कंडक्टर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 6 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं वह प्रवेश पत्र को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव किया जा चुका है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।

500 वैकेंसी के लिए आयोजित होगी परीक्षा

बता दें कि राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर की कुल 500 वैकेंसी के लिए यह परीक्षा 6 नवंबर 2025 को आयोजित होगी। पेपर सिंगल शिफ्ट में सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं। उसके बिना सेंटर पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

ITBP Constable Driver PET/PST Admit Card 2025 Out: आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर पीईटी पीएसटी एडमिट कार्ड recruitment.itbpolice.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

राजस्थान कंडक्टर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Admit Card लिंक पर क्लिक करें।

अब DIRECT RECRUITMENT OF CONDUCTOR 2024 (RSSB) के सामने दिए Get Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।

अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ-साथ कैप्चा कोड दर्ज कर Get Admit card पर क्लिक करें।

अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

एडमिट कार्ड में इन जानकारियों को करें वेरिफाई

बता दें कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर की पूरी जानकारी मिलेगी। बोर्ड ने 3 दिन पहले इस परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी की थी जिसके जरिए उम्मीदवारों को उनके परीक्षा शहर के बारे में जानकारी मिल गई थी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसमें अपना नाम, फोटो, जन्मतिथि, हस्ताक्षर, रोल नंबर और परीक्षा की तिथि और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को चेक कर लें।