Rajasthan Budget 2024-25 for Education Sector: राजस्थान में बीजेपी की नई सरकार बनने के बाद वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में पहला बजट पेश किया है। Rajasthan budget 2024-25 के दौरान दिया कुमारी ने शिक्षा के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए दिया कुमारी ने कहा कि मेधावी स्कूली छात्रों को इंटरनेट के साथ मुफ्त टैबलेट दिए जाएंगे।

दिया कुमारी ने स्कूलों के लिए घोषणा के समय स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बनाने और अपग्रेड करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का ऐलान किया। इसके अलावा दिया कुमारी ने 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाले 33 हजार छात्र-छात्राओं को मुफ्ट टैबलेट और तीन साल तक फ्री इंटरनेट देने की घोषणा की। दिया कुमारी ने आगे कहा कि, विश्व विद्यालय के कुलपति अब कुलगुरु कृपाचार्य कहा जाएग।

Rajasthan budget 2024-25: प्वाइंट में जानिए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान बजट में शिक्षा क्षेत्र को लेकर क्या बड़ी घोषणाएं की?

  1. बालिका सैनिक स्कूल स्थापित जाएंगे।
  2. 2000 दिव्यांग विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी।
  3. प्रदेश में 300 करोड़ खर्च कर भरतपुर, बीकानेर और अजमेर के इंजीनियर कॉलेज को राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में विकसित किया जाएगा।
  4. महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का ऐलान
  5. संभागीय स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज खोले जाने का ऐलान
  6. स्कूलों में 350 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी और टॉयलेट सहित बुनियादी सुविधााओं का विकास किया जाएगा।
  7. राजस्थान में 20 नए आईटीआई खोले जाएंगे।
  8. सभी अनुदानित हॉस्टल में मैस भत्ता 2500 से बढ़ाकर 3000 किया जाएगा।
  9. छात्रावासों का मेस भत्ता 500 रुपए बढ़ाया जाएगा
  10. खेलकूद आवासीय विद्यालयों का मेस भत्ता 4000 रुपए किया जाएगा।