Rajasthan Budget 2024-25 for Jobs and Employment Sector: राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट 10 जुलाई, 2024 को पेश किया गया, जिसे राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया है। इस साल पेश किया गया बजट 4.90 लाख करोड़ रुपये का है जिसमें युवाओं को ध्यान में रखते हुए नौकरी और रोजगार को लेकर काफी बड़ी घोषणाएं की गई हैं।
Rajasthan Budget 2024: राजस्थान बजट 2024 में वित्त मंत्री दिया कुमारी की रोजगार के क्षेत्र में 10 बड़ी घोषणाएं
इस आर्टिकल में आप जान लीजिए रोजगार को लेकर की वित्त मंत्री द्वारा की गई उन बड़ी घोषणाओं की पूरी जानकारी।
Rajasthan Budget 2024: 5 साल में 4 लाख भर्तियों का संकल्प
वित्त मंत्री दिया कुमारी की बजट स्पीच में रोजगार को लेकर की गई सबसे बड़ी घोषणा में राजस्थान युवा नीति 2024 है जिसमें राज्य सरकार द्वारा अगले 5 साल में 4 लाख भर्तियां करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य के तहत राज्य में हर साल 1 लाख भर्तियां की जाएंगी और अब तक 70 हजार भर्तियों का ऐलान भी कर दिया गया है, जिसमें से 20 हजार रिक्तियों पर भर्तियां कर दी गई हैं।
Rajasthan Budget 2024: 5 साल में 10 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार की घोषणा
राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी की स्पीच में दूसरी बड़ी घोषणा निजी क्षेत्र में रोजगार को लेकर की गई है। दिया कुमारी ने राज्य के निजी क्षेत्र में अगले 5 साल में 10 लाख रोजगार देने की घोषणा की है।
Rajasthan Budget 2024: पुलिस विभाग में होगा 5500 नए पदों का सृजन
राजस्थान बजट 2024 की स्पीच में दिया कुमारी की तीसरी बड़ी घोषणा पुलिस विभाग को लेकर है, जिसमें उन्होंने पुलिस विभाग में 5500 नए पदों के सृजन की घोषणा की है। इन पदों में कांस्टेबल से लेकर उच्च रैंक तक के अधिकारी शामिल हो सकते हैं।
Rajasthan Budget 2024: नए डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों की भर्ती
बजट स्पीच में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने चौथी बड़ी घोषणा स्वास्थ्य के क्षेत्र में की है। वित्त मंत्री ने राजस्थान में 1500 नए डॉक्टर और 4000 नर्सिंग कर्मियों की घोषणा की है और इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जाएगा।
Rajasthan Budget 2024: स्वरोजगार के लिए सस्ते दरों पर मिलेगा कर्ज
राजस्थान वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा दी गई बजट स्पीच में युवाओं को रोजगार देने के अलावा स्वरोजगार को भी बढ़ावा दिया गया है और उनकी पांचवी बड़ी घोषणा स्वरोजगार को लेकर की गई है। इस घोषणा में वित्त मंत्री ने ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के लोगों को स्वरोजगार के लिए सस्ती दरों पर कर्ज दिए जाने का ऐलान किया है।
Rajasthan Budget 2024: प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 आंगनबाड़ी केंद्र
राजस्थान में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को बढ़ाने के साथ साथ नौकरियां पैदा करने के उद्देश्य से वित्त मंत्री द्वारा राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की घोषणा की है। आंगनबाड़ी केंद्र की योजना अगर धरातल पर उतरती है, तो राज्य में 200 विधानसभा क्षेत्रों में 1000 आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे जिसमें 1 हजार आंगनबाड़ी संचालक, 1 हजार आंगनबाड़ी सहायक और कई हजार अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
Rajasthan Budget 2024: स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम
राजस्थान बजट 2024 में भजनलाल सरकार की तरफ से वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अगली बड़ी घोषणा युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए की है, जिसमें राज्य सरकार युवाओं को अलग अलग क्षेत्रों में नए इंटर्नशिप प्रोग्रामों के जरिए 1.5 लाख से ज्यादा युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देगी।
Rajasthan Budget 2024: स्टार्टअप को बढ़ावा
राजस्थान बजट में स्वरोजगार के क्षेत्र में अगली बड़ी घोषणा स्टार्टअप को लेकर की गई है। बजट स्पीच में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अटल उद्यमी योजना के तहत स्टार्टअप के लिए 25 करोड़ रुपये के स्पेशल प्रोग्राम शुरू किए जाने की घोषणा की है। इस योजना के साथ ही राज्य सरकार द्वारा सूबे के सभी कॉलेजों में बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम का संचालन भी करेगी।
Rajasthan Budget 2024: स्ट्रीट वेंडर्स के लिए स्वनिधी योजना
राजस्थान के शहरी इलाकों में राज्य सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स और अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने एक नई योजना की घोषणा की गई है, जिसे मुख्यमंत्री स्वनिधी योजना का नाम दिया गया है। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक सहायता देने के साथ लाइसेंसिंग प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा।
Rajasthan Budget 2024: 2 लाख नए सेल्फ हेल्प ग्रुप
राजस्थान सरकार द्वारा इस बजट में नौकरी और स्वरोजगार के क्षेत्र में 10वीं बड़ी घोषणा सेल्फ हेल्प ग्रुप के रूप में की गई है। दिया कुमारी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, राज्य सरकार 2 लाख नए सेल्फ हेल्प ग्रुप अगले पांच साल में बनाएगी। एक साल में 40 हजार सेल्फ हेल्प ग्रुप तैयार किए जाएंगे, जिन्हें 300 करोड़ रुपये का लोन सस्ती दरों पर दिया जाएगा।