राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम जारी हो गया है। रिजल्ट की घोषणा 14 जून 2025, शनिवार शाम 5 बजे कर दी गई। बता दें कि यह रिजल्ट वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा की ओर से जारी किया गया है। हालांकि रिजल्ट जारी होने के करीब 1 घंटे तक उम्मीदवार रिजल्ट चेक नहीं कर पाए क्योंकि आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in क्रैश हो गई थी, लेकिन अब साइट ओपन हो गई है। उम्मीदवार अब इस वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यह परीक्षा पूरे राज्य में अलग-अलग केंद्रों पर 1 जून 2025 को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में 5.50 लाख कैंडिडेट उपस्थित हुए थे। बता दें कि पहले इस परीक्षा के परिणाम की घोषणा 18 जून को होनी थी, लेकिन फिर नतीजे 4 दिन पहले जारी किए जाने का फैसला किया गया। इस परीक्षा परिणाम में टॉप 3 पोजिशन पर लड़कियां ही रही हैं।
राजस्थान बीएसटीसी प्रीडीएलएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान बीएसटीसी प्रीडीएलएड परीक्षा 1 जून को दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चली थी।
राजस्थान बीएसटीसी प्रीडीएलएड परीक्षा 2025 में इस साल करीब 6 लाख बच्चे उपस्थित हुए हैं। इन सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट आज शाम 5 बजे जारी होगा।
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड का रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस 3000/- रुपये है। फीस का भुगतान ऑनलाइन, ई-मित्र/नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से किया जाना चाहिए।
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड का रिजल्ट आज जारी होगा। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे उनके लिए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने 12 जून को फाइनल आंसर की जारी कर दी थी।
स्टेप 1. VMOU की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाएं।
स्टेप 2. होने पेज पर उपलब्ध Rajasthan Pre DLED result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नई विंडो खुलने पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्मतिथि को दर्ज करे और सबमिट करें।
स्टेप 4. अब आपका Rajasthan Pre DLED result 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
राजस्थान बीएसटीसी प्रीडीएलएड परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी। पहली शिफ्ट में यह परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक परीक्षा हुई थी।
राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स को राज्य के 377 डीएलएड कॉलेजों की 25970 सीटों पर दाखिला मिलेगा।
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 1 जून 2025 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर हुआ था।
राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का परिणाम वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जारी होगा।
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2025 का परिणाम 14 जून 2025 यानी आज शाम 5 बजे जारी होगा।
