Rajasthan BSTC Pre Deled Counselling 2024 Direct Link at predeledraj2024.in, result.predeledraj2024.in: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 काउंसलिंग शुरू कर दी गई है। इसका रिजल्ट पहले ही घोषित कर दिया गया था। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन चालू है। जिसकी अंतिम तारीख 30 जुलाई है। इसके लिए तीन हजार की फीस लगेगी।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने राजस्थान बीएसटीसी प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा परिणाम 2024 आधिकारिक लिंक predeledraj2024.in पर जारी किया था। विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट्स predeledraj2024.in, result.predeledraj2024.in पर रिजल्ट लिंक मिल जाएगा। इसके अलावा यहीं रजिस्ट्रेशन का भी लिंक है। कैंडिडेट्स को तीन चरणों का पालन करना होगा। इसके बाद ही वे एडमिशन ले सकते हैं।

देखें काउसलिंग शेड्यूल

रजिस्ट्रेशन की तारीख- 20 से 30 जुलाई

प्रथम चरण अलॉटमेंट सूची: 4 अगस्त 2024

अलॉटमेंट के अनुसार शुल्क जमा करने की तारीख: 4 से 11 जुलाई 2024

संस्थान में रिपोर्टिंग की तारीख: 5 से 12 अगस्त 2024

इस तरीके से करें काउंसिलिंग के रजिस्ट्रेशन

राजस्थान डीएलएड काउंसिलिंग पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर Counselling Form लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करें। रजिस्ट्रेशन के साथ 3000 रुपये काउंसिलिंग शुल्क जमा करें। इसके बाद सीट अलॉटमेंट होने के बाद अभ्यर्थी को 13555 रुपये फीस के रूप में जमा करना होगा।

अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है या जानकारी चाहते हैं तो समन्वयक कार्यालय में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 9116828238, 0744-2797349 पर या helpdeskpredeled@vmou.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

दरअसल, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा ने इस परीक्षा का आयोजन 30 जून, 2024 को किया गया था। परीक्षा आयोजित होने के बाद 5 जुलाई को आंसर-की जारी कर दी गई थी, जिसपर आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 7 जुलाई तक ओपन की गई थी। इस परीक्षा में इस साल 5.45 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। बता दें कि राजस्थान प्री डीएलएड 2024 परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है और इस परीक्षा में 5.95 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें जोधपुर के छगनलाल ने पहला और अलवर के निश्चल शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल की है।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार राजस्थान के कॉलेजों में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्सेस में दाखिले के लिए योग्य हैं। अब वे अगले चरण काउंसलिंग में प्रवेश करेंगे।

तीन चरणों में होगी काउंसलिंग

राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट जारी होने के बाद इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए अगला चरण काउंसलिंग का है, जिसमें पहला चरण रजिस्ट्रेशन, दूसरा चरण मैरिट और तीसरा चरण कॉलेज आवंटन का है। रजिस्ट्रेशन विंडो जल्द ही ओपन कर दी जाएगी। इसके बाद छात्र अलॉट हुए कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।