RBSE 10th Result 2016: माध्यमिक शिक्षा समिति राजस्थान की दसवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम के जून में आने की संभावना है। राजस्थान शिक्षा बोर्ड(RBSE) की ओर से दसवीं और आठवीं परीक्षाओं के परिणाम की तैयारी शुरू कर दी गई है। बोर्ड के मुताबिक दलीं और आठवीं परीक्षाओं में कुल मिलाकर 21 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
दसवीं परीक्षा का नतीजा 15 जून के बाद आने की संभावना है। वहीं राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा के परिणाम के भी जल्द जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस साल से आठवीं की परीक्षा को राजस्थान सरकार ने अनिवार्य बना दिया है, जिसकी वजह से माध्यमिक बोर्ड ही अब दसवीं के साथ-साथ आठवीं परीक्षा का संचालन करती है।
माध्यमिक बोर्ड की पहली प्राथमिकता दसवीं का परिणाम घोषित करने की है। दसवीं के बाद आठवीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। दसवीं बोर्ड का परिणाम 15 जून के बाद आने की संभावना है जबकि आठवीं बोर्ड का परिणाम जून के अंतिम सप्ताह तक तैयार होने की उम्मीद है। वहीं प्रवेशिका परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है कि उनका परिणाम इसी सप्ताह जारी किए जाने की उम्मीद है।
इस साल दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 10 लाख से ऊपर परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जबकिआठवीं बोर्ड की परीक्षा में लगभग 12 लाख छात्र शामिल हुए।