रेलवे भर्ती बोर्ड जल्‍द NTPC भर्ती परीक्षा के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी कर सकता है। ज्‍यादा संख्‍या में आवेदन आ जाने के कारण बोर्ड को परीक्षा आयोजित करने में दिक्‍कत आ रही है। 35 हजार पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ से भी अधिक उम्‍मीदवारों ने आवेदन कर दिया है। बोर्ड ने फैसला लिया है कि किसी स्‍वतंत्र संस्‍था को परीक्षा आयोजित कराने का जिम्‍मा सौंपा जाएगा जिसके बाद परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड के संबंध में सूचना जारी की जाएगी।

बता दें कि नई परीक्षा एजेंसी केवल परीक्षा आयोजित कराने तथा रिजल्‍ट तैयार करने के लिए उत्‍तरदायी होगी। अन्‍य सभी फैसले लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास ही सुरक्षित रहेगा। एग्‍जाम के सिलेबस या पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा। परीक्षा एजेंसी का नाम तय होते ही परीक्षा की तिथि के बाद में सूचना उम्‍मीदवारों को मिल जाएगी। अन्‍य ताजा अपडेट्स देखने के लिए हमारे साथ बने रहें।

Live Blog

12:15 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: डाक से नहीं भेजे जाएंगे एडमिट कार्ड

RRB किसी भी उम्‍मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्‍मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्‍त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी।

11:54 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: गलत जवाब देने पर काट लिए जाएंगे इतने नंबर

छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। छात्र अपने इस भ्रम को दूर कर लें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। परीक्षा में प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे।

11:30 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इतने नंबर की होगी CBT 1 और CBT 2 की परीक्षा

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी।

11:19 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: यहां मिलेगी जरूरी जानकारी

परीक्षा के सेंटर शिफ्ट और टाइमिंग की जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्‍मीदवार उसपर ये सभी जानकारियां चेक कर सकेंगे।

10:59 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: हेल्‍पलाइन नंबर से ले सकते हैं मदद

किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है91 - 98400 01274 91 - 98400 01275 91 - 98400 01276

10:34 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: मैथमेटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट का ये है सिलेबस

मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 नंबर के होंगे।

10:14 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये है पूरी RRB NTPC चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

10:01 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: इस महीने में संभावित है परीक्षा

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा इस महीने में आयोजित की जा सकती है। 35 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। हालांकि, बोर्ड ने यह साफ किया है कि अभी परीक्षा की तिथि आधिकारिक तौर पर तय नहीं की गई है। बोर्ड परीक्षा से एक सप्‍ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर देगा।

09:29 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: CBT 2 में मिलेगा इतना समय

CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

09:10 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: आवेदन करने के लिए ये है आयु सीमा

आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

08:58 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इन पदों के लिए मिलेगी ये सैलरी

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/- जूनियर टाइम कीपर- 19900/- ट्रैन्स क्लर्क- 19900/- कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700/- ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500/- सीनियर टाइम कीपर- 29200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200/- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200/- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200/- गुड्स गार्ड- 29200/- स्टेशन मास्टर -35400/- कॉमरशियल अप्रेंटिस -35400/-

08:22 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: जल्द ही जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

08:06 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इलेक्‍ट्रानिक गैजेट्स होंगे प्रतिबंधित

उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, पेजर, ब्‍लूटुथ डिवाइस, इयर प्‍लग, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्‍मीदवार इन्‍हें साथ रखने से बचें।

07:54 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ऑब्‍जेक्टिव टाइप होगा पहला 100 नंबर का पेपर

पहली स्टेज का एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जिसमें कुल 100 सवाल होंगे। इसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे।

07:31 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ऐसा होगा ऑनलाइन टेस्ट

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा।

07:17 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: क्‍या होगा बोर्ड का अगला स्‍टेप

सभी आवेदनों पर विचार करने के बाद अब केवल परीक्षा की तिथि की घोषणा करने का काम बाकी रह गया है। विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा सितम्‍बर माह में आयोजित की जानी है, जिसका अर्थ है कि परीक्षा की तिथि की घोषणा अगस्‍त के अंतिम सप्‍ताह में की जा सकती है। एडमिट कार्ड की जानकारी भी साथ ही जारी की जाएगी।

07:09 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: यहां तक पहुंची है बोर्ड की तैयारी

रेलवे भर्ती बोर्ड फिलहाल रद्द हुए आवेदनों को दोबारा छांट रहा है ताकि उनमें से जितने अन्‍य को स्‍वीकार किया जा सकता है, उन्‍हें स्‍वीकार किया जा सके। सभी आवेदनों पर विचार खत्‍म होने के बाद बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तारीख पर फैसला लेगा और परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। इस संबंध में इसी सप्‍ताह तक कोई आधिकारिक सूचना जारी की जा सकती है।

06:58 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: दो चरणों में होगी आरआरबी के उम्मीदवारों की परीक्षा

आरआरबी में इच्छुक उम्मीदवारों की परीक्षा चरणों में होगी। पहले चरण में कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी), इसके बाद कौशल परीक्षा या स्किल टेस्‍ट होगा होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए भी बुलाया जाएगा।

06:47 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: भरे जाएंगे 35 हजार से ज्‍यादा नॉन-टेक्निकल पद

भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों में स्नातक और गैर-स्नातक दोनों के लिए गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC) के तहत 35,000 से अधिक रिक्तियां हैं।

06:36 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: CBT में प्राप्‍त नंबरों के आधार पर बनेगी मेरिट

बता दें कि कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के नंबरों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी जिससे चयन प्रक्रिया के अंत में उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा। स्किल टेस्‍ट के नंबरों को मेरिट बनाने में इस्‍तेमाल नहीं किया जाएगा।

06:21 (IST)01 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन होगा फाइनल स्‍टेप

चयन प्रक्रिया का अंतिम स्‍टेपडॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। जो उम्‍मीदवार कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों को पास करके स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट क्‍वालिफाई करेंगे, वे डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए जाएंगे। इसके बाद उम्‍मीदवारों को मेरिट के आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा।

21:57 (IST)30 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: फाइनल मेरिट के आधार पर मिलेगी रेलवे में नौकरी

उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल मेरिट लिस्‍ट के आधार पर मिलेगी। फाइनल मेरिट लिस्‍ट डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट में उन्‍हें वरीयता दी जाएगी ज‍बकि, स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के अंक फाइनल रिजल्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे।

21:21 (IST)30 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन होगा फाइनल स्‍टेप

चयन प्रक्रिया का अंतिम स्‍टेपडॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। जो उम्‍मीदवार कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों को पास करके स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट क्‍वालिफाई करेंगे, वे डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए जाएंगे। इसके बाद उम्‍मीदवारों को मेरिट के आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा।

20:40 (IST)30 Nov 2019
CBT में प्राप्‍त नंबरों के आधार पर बनेगी मेरिट

बता दें कि कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के नंबरों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी जिससे चयन प्रक्रिया के अंत में उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा। स्किल टेस्‍ट के नंबरों को मेरिट बनाने में इस्‍तेमाल नहीं किया जाएगा।

19:58 (IST)30 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: 35 हजार से ज्‍यादा नॉन-टेक्निकल पदों पर वैकेंसी

भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों में स्नातक और गैर-स्नातक दोनों के लिए गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC) के तहत 35,000 से अधिक रिक्तियां हैं।

19:37 (IST)30 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: दो चरणों में होगी आरआरबी के उम्मीदवारों की परीक्षा

आरआरबी में इच्छुक उम्मीदवारों की परीक्षा चरणों में होगी। पहले चरण में कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी), इसके बाद कौशल परीक्षा या स्किल टेस्‍ट होगा होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए भी बुलाया जाएगा।

19:09 (IST)30 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: यहां तक पहुंची है बोर्ड की तैयारी

रेलवे भर्ती बोर्ड फिलहाल रद्द हुए आवेदनों को दोबारा छांट रहा है ताकि उनमें से जितने अन्‍य को स्‍वीकार किया जा सकता है, उन्‍हें स्‍वीकार किया जा सके। सभी आवेदनों पर विचार खत्‍म होने के बाद बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तारीख पर फैसला लेगा और परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। इस संबंध में इसी सप्‍ताह तक कोई आधिकारिक सूचना जारी की जा सकती है।

18:36 (IST)30 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: क्‍या होगा बोर्ड का अगला स्‍टेप

सभी आवेदनों पर विचार करने के बाद अब केवल परीक्षा की तिथि की घोषणा करने का काम बाकी रह गया है। विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा सितम्‍बर माह में आयोजित की जानी है, जिसका अर्थ है कि परीक्षा की तिथि की घोषणा अगस्‍त के अंतिम सप्‍ताह में की जा सकती है। एडमिट कार्ड की जानकारी भी साथ ही जारी की जाएगी।

18:12 (IST)30 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ऐसा होगा ऑनलाइन टेस्ट

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा।

17:32 (IST)30 Nov 2019
ऑब्‍जेक्टिव टाइप होगा पहला 100 नंबर का पेपर

पहली स्टेज का एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जिसमें कुल 100 सवाल होंगे। इसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे।

16:51 (IST)30 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इलेक्‍ट्रानिक गैजेट्स होंगे प्रतिबंधित

उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, पेजर, ब्‍लूटुथ डिवाइस, इयर प्‍लग, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्‍मीदवार इन्‍हें साथ रखने से बचें।

16:00 (IST)30 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: रेलवे के इन पदों के लिए मिलेगी इतनी सैलरी

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/- जूनियर टाइम कीपर- 19900/- ट्रैन्स क्लर्क- 19900/- कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700/- ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500/- सीनियर टाइम कीपर- 29200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200/- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200/- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200/- गुड्स गार्ड- 29200/- स्टेशन मास्टर -35400/- कॉमरशियल अप्रेंटिस -35400/-

15:38 (IST)30 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: आवेदकों की इतनी होनी चाहिए आयु सीमा

आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

15:06 (IST)30 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को CBT 2 एग्जाम पैटर्न में बड़ा फायदा

पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

14:32 (IST)30 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: CBT 2 में मिलेगा इतना समय

CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा।

14:04 (IST)30 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये है पूरी RRB NTPC चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

13:37 (IST)30 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये उम्‍मीदवार होंगे नौकरी पाने के हकदार

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों में शामिल होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। सफल हुए उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

13:19 (IST)30 Nov 2019
ऑब्‍जेक्टिव टेस्‍ट में पूछे जाएंगे कुल 100 सवाल

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

12:58 (IST)30 Nov 2019
मेडिकल टेस्‍ट के बाद क्‍या होगा अगला स्‍टेप

चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के बाद दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, आखिरी परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

12:31 (IST)30 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: CBT में पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने नंबर

परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए आवेदन किया है। परीक्षा क्‍वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे।