RRB Railway Group D Result 2018-2019 इंडियन रेलवे की ओर से ग्रुप डी के लिए निकाली गई भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल हुए अभ्‍यर्थियों के लिए अच्‍छी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट 17 फरवरी (रविवार) को रात 11 बजे तक जारी किए जा सकते हैं। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे। रिजल्ट क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर भी जारी किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट स्लो हो सकती हैं। या फिर कुछ समय के लिए डाउन भी हो सकती हैं। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है, अगर ऐसा होता है तो कुछ देर इंतजार करें, वेबसाइट कुछ देर में अपने आप ठीक काम करने लगेगी।

जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए अप्लाई किया था वह अपना रिजल्ट http://www.rrbcdg.gov.in पर चेक कर पाएंगे। जो कैंडिडेट्स रेलवे ग्रुप डी की सीबीटी परीक्षा में पास होंगे उन्हें फिजिकल एफिशिएंस टेस्ट पास करना होगा। इस टेस्ट को पास करने के लिए कुछ मानक तय किए गए हैं। यह मानक महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग अलग हैं।

RRB Railway Group D Result 2019: Check Your CBT Marks in Here

Live Blog

RRB Railway Group D Result 2019 LIVE Updates:

07:50 (IST)18 Feb 2019
RRB Railway Group D Result 2019 LIVE Updates: रिजल्ट जारी होने में इसलिए हो रही है देर

17 फरवरी को आरआरबी ग्रुप डी के रिजल्ट जारी होने थे। इससे पहले, 13 फरवरी को रिजल्ट जारी होने की बात कही गई थी। देरी को लेकर की तरफ से कहा गया कि 'इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी करना एक बड़ा काम है... हम नहीं चाहते है कि रिजल्ट में कोई गलती हो...।' हालांकि रिजल्ट अभी भी जारी नहीं हुआ है।

07:23 (IST)18 Feb 2019
CBT में पास होने के बाद ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार 10वीं की मार्कशीट और अन्य परीक्षाओं की मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्लूडी प्रमाण पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट तैयार रखें।

01:09 (IST)18 Feb 2019
फिजिकल के अलावा मेडिकल टेस्ट होगा, विजुअल एक्युटी में पास होना जरूरी

A-2 मेडिकल स्टैंडर्ड में आने वाले उम्मीदवारों को हर तरह से फिजिकली फिट होना जरूरी है। विजुअल एक्युटी टेस्ट में उनकी दूर की नजर 6/9, 6/9 बिना चश्मे के (नो फॉगिंग टेस्ट) होना चाहिए। साथ ही पास की नजर Sn. 0.6,0.6 बिना चश्मे के होना चाहिए। इसके अलावा उन्हें कलर विजन, बाइनॉक्युलर विजन, नाइट विजन, मेसोपिक विजन टेस्ट भी पास करना होगा।

00:50 (IST)18 Feb 2019
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे नतीजे

RRB Ahmedabad- http://www.rrbahmedabad.gov.in
RRB Ajmer- http://www.rrbajmer.gov.in
RRB Allahabad- http://www.rrbald.nic.in
RRB Bangalore- http://www.rrbbnc.gov.in
RRB Bhopal- http://www.rrbbpl.nic.in
RRB Bhubaneswar- http://www.rrbbbs.gov.in
RRB Bilaspur- http://www.rrbbilaspur.gov.in
RRB Chandigarh- http://www.rrbcdg.gov.in
RRB Chennai- http://www.rrbchennai.gov.in
RRB Gorakhpur- http://www.rrbgkp.gov.in
RRB Guwahati- http://www.rrbguwahati.gov.in
RRB Jammu Srinagar- http://www.rrbjammu.nic.in
RRB Kolkata- http://www.rrbkolkata.gov.in
RRB Malda- http://www.rrbmalda.gov.in
RRB Mumbai- http://www.rrbmumbai.gov.in
RRB Muzaffarpur- http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in
RRB Patna- http://www.rrbpatna.gov.in
RRB Ranchi- http://www.rrbranchi.gov.in
RRB Secunderabad- http://www.rrbsecunderabad.nic.in
RRB Siliguri- http://www.rrbsiliguri.org
RRB Thiruvanthapuram- http://www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

00:13 (IST)18 Feb 2019
RRB Group D PET-DV: फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

नतीजे आने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा। फिजिकल टेस्ट में जो उम्मीदवार पास होंगे उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बिना किसी की भी नियुक्ति नहीं की जाएगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रॉसेस पूरा हो जाने के बाद ही नियुक्ति पूर्ण मानी जाएगी।

23:56 (IST)17 Feb 2019
RRB Group D PET: महिला उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के मापदंड

महिला उम्मीदवारों को 20 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीरट का डिस्टेंस 2 मिनट में कवर करना होगा। साथ ही उन्हें 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट और 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

23:12 (IST)17 Feb 2019
RRB Group D PET: फिजिकल टेस्ट के बारे में जानिए यहां

फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलो वजन उठाकर 100 मीरट की दूरी 2 मिनट में बिना रुके पूरी करनी होगी। साथ ही 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट और 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

22:18 (IST)17 Feb 2019
PET के अलावा क्वॉलिफाई करना होगा मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट

शारीरिक परीक्षा के अलावा उम्मीदवारों को एक मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट भी पास करना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जिन उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा उन्हें यह टेस्ट पास करना होगा। मेडिकल फिटनेस का सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट होगा विजुअल एक्युटी (दृष्टि) टेस्ट।

21:55 (IST)17 Feb 2019
रोजगार समाचार पर रखें नजर

जाहिर है कि आरआरबी ग्रुप डी के नतीजे घोषित होने के बाद लाखों उम्मीदवार पीईटी (अगले चरण की परीक्षा) में नहीं जा पाएंगे। कुल 63 हजार पदों के लिए इतने ही उम्मीदवार चुने जाएंगे। लेकिन इस बीच बड़ी राहत देने वाली खबर यह है कि रेलवे 1 लाख 30 हजार भर्ती और निकालने वाला है। इस भर्ती की सूचना 23 फरवरी के रोजगार समाचार में दी जा सकती है। इसलिए उम्मीदवार रोजगार समाचार पर लगातार नजर रखें।

21:28 (IST)17 Feb 2019
ना छोड़ें तैयारी

आपने जो तैयारी आरआरबी ग्रुप डी व असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा में की थी, वो तैयारी RRB NTPC 1 लाख 30 भर्ती की परीक्षा में काम आ जाएगी। आपको चाहिए कि आप अपनी प्रैक्टिस न छोड़ें। ऐसे में जाहिर है कि जिनका सेलेक्शन रेलवे ग्रुप डी की 63000 भर्ती में नहीं होगा, उन्हें एक और मौका मिल रहा है।

20:58 (IST)17 Feb 2019
यहां देखें रिजल्ट

बता दें कि 4 महीने पहले ली गई इस परीक्षा में लगभग 1.87 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्‍सा लिया था। वहीं उत्तर कुंजी जनवरी में जारी की गई थी। उम्‍मीदवार रिजल्ट जानने के लिए RRB की अधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर या फिर रीजन की वेबसाइट पर क्‍लिक कर सकते हैं।

20:24 (IST)17 Feb 2019
मोबाइल पर ऐसे करें चेक

उम्मीदवार मोबालइ पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
-सबसे पहले ब्राउजर खोलें
-इसके बाद अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट खोलें।
-वेबसाइट पर जाकर ग्रुप डी के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
-इसके बाद मांगी गई आवश्यक जानकारी भरें
-रिजल्ट का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा

20:01 (IST)17 Feb 2019
इतने पदों पर होगी भर्ती

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परिणामों का ऐलान किसी भी समय हो सकता है। करीब 1 करोड़ 89 लाख उम्मीदवारों को रिजल्ट का इतंजार है। बता दें कि सीबीटी भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक चली थी। कुल 63,000 पदों पर भर्तियां होनी हैं।

19:25 (IST)17 Feb 2019
हो सकता है संशोधित आंसर-की जारी

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आंसर-की जारी करने के बाद उम्मीदवारों से आंसर-की पर उनकी आपत्तियां मांगी थीं। बोर्ड अब सभी आपत्तियों पर विचार कर चुका है। हो सकता है कि बोर्ड जल्दी ही संशोधित आंसर-की भी जारी करे।

18:53 (IST)17 Feb 2019
महिलाओं के लिए मानक

महिलाओं को एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। इसके अलावा पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ भी पूरी करनी होगी।

18:25 (IST)17 Feb 2019
पुरुषों के लिए मानक

इस टेस्ट में पुरुषों के लिए जो मानक तय किये गये हैं उसके मुताबिक उन्हें एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। इसके अलावा चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

17:58 (IST)17 Feb 2019
होगी पीईटी की परीक्षा

रेलवे ग्रुप डी सीबीटी में जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें पीईटी परीक्षा में बुलाया जाएगा। पीईटी का मतलब है फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट। बता दें कि इस टेस्ट में पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग मानक होंगे।

17:20 (IST)17 Feb 2019
62,907 रिक्तियों को भरा जाएगा

लेवल-1 के 62,907 रिक्तियों के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए ग्रुप डी परीक्षा के लिए कुल 1.89 करोड़ उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड (आरआरसीबी) ने कहा था कि उपस्थिति लगभग 70 प्रतिशत थी।

16:23 (IST)17 Feb 2019
आरआरबी अधिकारी ने क्या कहा है..

आआरबी के अधिकारी ने कहा है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी के नतीजे 16 फरवरी को जारी किए जा सकते हैं। नतीजे रेलवे भर्ती बोर्ड की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट्स पर रात 11 बजे से उपलब्ध हो सकते हैं।

15:10 (IST)17 Feb 2019
99 हजार पदों पर दूसरे चरण की भर्ती जल्द

आरआबी ग्रुप डी के लिए 99 हजार पदों पर दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया मई-जून 2020 से शुरू होगी और जुलाई-अगस्त 2021 तक पूरी होगी। आरआरबी ग्रुप डी, आरआरबी एएलपी, आरआरबी जेई और रेलवे में अन्य भर्ती के तहत 1,51,548 पदों की भर्ती अभी प्रक्रिया में है।

14:19 (IST)17 Feb 2019
हजारों की तादाद में युवाओं ने दी है परीक्षा 

आरआरबी की ओर से ग्रुप डी के लिए निकाली गई वैकेंसीज के लिए लिखित परीक्षा पहले ही आयोजित की जा चुकी है। इसमें हजारों की तादाद में अभ्‍यर्थियों ने शिरकत की। अब उन्‍हें रिजल्‍ट की प्रतीक्षा है। 

13:51 (IST)17 Feb 2019
फर्जीवाड़े से रहें सावधान

रिजल्ट का इंतजार कर रहें उम्मीदवारों को आरआरबी की फर्जी वेबसाइट्स से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। आरआरबी की तरह दिखने वाली कई वेबसाइट्स मौजूद हैं, जिनसे उम्मीदवारों को सावधान रहना है। रेलवे की वेबसाइट्स पर दिए गए नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार दलालों और जॉब रैकेटर्स से भी दूर रहें।

13:11 (IST)17 Feb 2019
उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार..

पहले Indianexpress.com द्वारा बताया गया था कि ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम और ग्रुप सी की उत्तर कुंजी 16 फरवरी या 17 फरवरी को जारी की जाएगी। अब अधिकारी अंगराज मोहन ने बताया है कि रिजल्ट आज रात 11 बजे तक जारी किया जाएगा। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है।

12:30 (IST)17 Feb 2019
साइट पर बनाए रखें नज़र

अभी तक इसके लिए कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यदि इसमें देरी हो जाती है, तो अपनी संबंधित आरआरबी वेबसाइट पर नज़र रखें क्योंकि परिणाम पहले वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

10:59 (IST)17 Feb 2019
परिणाम की तिथि जारी होने की थी उम्मीद..

आरआरबी द्वारा कल आरआरबी एएलपी उत्तर कुंजी जारी करने की तारीख की घोषणा के साथ, अटकलें तेज हो गईं कि भारतीय रेलवे आरआरबी ग्रुप डी परिणाम की अटकलों को आराम देने के लिए एक स्पष्ट तिथि जारी करेगा।

10:37 (IST)17 Feb 2019
16 या 17 फरवरी को जारी होंगे परिणाम?

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आरआरबी ग्रुप डी पहले चरण की परीक्षा परिणामों की घोषणा 16 या 17 फरवरी को कर सकता है। इस दौरान उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो अपने क्षेत्र की अधिकारिक साइट पर नज़र बनाए रखें।

09:55 (IST)17 Feb 2019
जल्द घोषित होगी पीईटी परीक्षा की तारीख

अधिकारी ने यह भी बताया है कि परिणाम जारी होने के बाज पीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसकी तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। पीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी परिणाम जारी होने के बाद एक सप्ताह के अंदर आ सकते हैं।

09:33 (IST)17 Feb 2019
सितंबर से दिसंबर 2018 तक हुई थी परीक्षा

ग्रुप डी परीक्षा सितंबर 2018 से दिसंबर 2018 तक कई बैठकों में आयोजित की गई थी जिसमें 1.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इस भर्ती परीक्षा के जरिए रेलवे के अलग-अलग विभागों में और अलग-अलग क्षेत्रों में लाखों पदों को भरा जाएगा।

09:03 (IST)17 Feb 2019
पीईटी की परीक्षा में सफल होना जरूरी

सीबीटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को पीईटी की परीक्षा देनी होगी। फिजिकल एफिशिएंसी की परीक्षा में पास होना जरुरी है। पीईटी की परीक्षा में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग मानक रखे गए हैं।

08:32 (IST)17 Feb 2019
रेलवे अधिकारी ने बताई देरी की वजह

रेलवे अधिकारी ने पहले ही रिजल्ट में देरी होने की वजह बताते हुए कहा था कि रेलवे बोर्ड रिजल्ट जारी करने में कोई गलती नहीं करना चाहता इसलिए रीचेकिंग होगी जिसमें थोड़ा वक्त लग सकता है।

08:19 (IST)17 Feb 2019
जल्द खत्म होगा इंतजार, आ रहे हैं परिणाम

आरआरबी आज कभी भी ग्रुप डी के परिणामों की घोषणा कर सकता है। क्योंकि ताजा अपडेट के मुताबिक रिजल्ट 17 फरवरी (रविवार) को जारी किए जाने हैं। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे।

23:31 (IST)16 Feb 2019
RRB Group D PET-DV: फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

नतीजे आने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा। फिजिकल टेस्ट में जो उम्मीदवार पास होंगे उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बिना किसी की भी नियुक्ति नहीं की जाएगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रॉसेस पूरा हो जाने के बाद ही नियुक्ति पूर्ण मानी जाएगी।

22:03 (IST)16 Feb 2019
संशोधित आसंर-की भी हो सकता है जारी

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कुछ दिनों पहले आंसर-की जारी की थी और उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियां भी मांगी थी। जिन उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज कराई है

21:30 (IST)16 Feb 2019
महिला उम्मीदवार के लिए मानक

इस परीक्षा में महिला उम्मीदवारों के लिए जो मानक तय किये गये हैं उसके मुताबिक उन्हें एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। इसके अलावा पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

21:00 (IST)16 Feb 2019
पुरुष उम्मीदवार के लिए यह है मानक

पीईटी परीक्षा पास करने के लिए पुरुषों उम्मीदवारों को इस मानक से गुजरना होगा। उन्हें एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। इसके अलावा चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

20:29 (IST)16 Feb 2019
होगी PET की परीक्षा

सीबीटी की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को पीईटी यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से गुजरना होगा। इस टेस्ट को पास करना बेहद जरुरी है। इसमें उम्मीदवारों को सिर्फ एक ही मौका मिलेगा। खास बात यह है कि इसमें महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के लिए मानक अलग-अलग रखे गए हैं।

20:01 (IST)16 Feb 2019
63 हजार पदों पर होनी है भर्ती

कुल 63 हजार पदों पर यह भर्तियां होनी हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए रेलवे को करोड़ों आवेदन मिले थे। अब इन सभी को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है।

19:24 (IST)16 Feb 2019
मोबाइल पर ऐसे करें चेक

खास बात यह भी है कि रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार मोबाइल पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। - इसके लिए उम्मीदवार सबसे पहले ब्राउजर ओपन करें- इसके बाद अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट ओपन करें- रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सब्मिट करें- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा

19:00 (IST)16 Feb 2019
ऐसे चेक करें रिजल्ट

ग्रुप डी के रिजल्ट जारी होने के बाद आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
-सबसे पहले आप अपनी रीजनल आरआरबी वेबसाइट पर जाएं
-यहां ग्रुप डी के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
-रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि भरकर सब्मिट करें
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा

18:27 (IST)16 Feb 2019
जानिए क्या है परीक्षा का अगला चरण

आरआरबी ग्रुप डी की सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद दूसरे स्टेज की परीक्षा आयोजित की जाएगी। दूसरे स्टेज में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इसके बाद मेडिकल फिटनेस और कागजात सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।