Railway RPF SI Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मापन परीक्षा (पीएमटी) और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। आरआरबी ने पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट जारी किया है। वेबसाइट पर उपस्थिति पीडीएफ फाइल में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए हैं।

कुल 452 कैंडिडेट को किया गया शॉर्टलिस्ट

बता दें कि इस भर्ती के अंतिम परिणाम में सब इंस्पेक्टर पद के लिए कुल 452 कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया गया है। अंतिम चयन कई चरणों में उम्मीदवारों के समग्र प्रदर्शन पर विचार करने के बाद तैयार किया गया है। उम्मीदवारों ने सबसे पहले 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर, 2024 को आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई थी। वहां सफल रहे उम्मीदवार 22 जून 2025 से 2 जुलाई 2025 तक फिजिकल टेस्ट में शामिल हुए। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया हुई।

कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?

उम्मीदवार सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर Latest Notice सेक्शन में RPF SI Result से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन होगी।

इसी फाइल में शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट के रोल नंबर दिए गए होंगे। इसमें अपना रोल नंबर सर्च करें।

फाइल डाउनलोड करें और एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।

आरपीएफ एसआई अंतिम परिणाम 2025: श्रेणीवार कट-ऑफ मार्क्स

पुरुष उम्मीदवारों के लिए

जनरल: 78.78643
ओबीसी: 76.27743
एससी: 72.42401
एसटी: 69.36729
EWS: 76.39387

महिला उम्मीदवारों के लिए

जनरल: 76.58801
ओबीसी: 73.80667
एससी: 68.09148
एसटी: 66.68486
EWS: 73.42121