RRB ALP CBT 1 Result 2024 Date and Time: रेलवे भर्ती बोर्ड यानी RRB की असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती की सीबीटी 1 परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा। आरआरबी एएलपी भर्ती की इस परीक्षा का परिणाम रेलवे की जोनल वेबसाइट पर रिलीज किया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके रिजल्ट देखना होगा। बता दें कि यह परीक्षा 25-29 नवंबर 2024 को आयोजित हुई थी।
5 दिसंबर को जारी हुई थी प्रोविजनल आंसर की
नवंबर 2024 में आयोजित हुई परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 5 दिसंबर को जारी की गई और अभ्यर्थियों को 10 दिसंबर तक इस पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराई थी। उम्मीदवारों से जो आपत्तियां रेलवे को मिली है उनके आधार पर अब फाइनल आंसर की जारी की जाएगी और रिजल्ट भी तैयार किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणाम तैयार किया जा चुका है और फाइनल आंसर की भी तैयार है बस कभी भी रेलवे परिणाम और फाइनल आंसर की जारी कर देगा।
कब जारी हो सकता है रिजल्ट?
बता दें कि इस परीक्षा में 22 लाख के करीब उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। अब इन सभी को रिजल्ट का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरआरबी एएलपी रिजल्ट जनवरी के आखिरी या फिर फरवरी के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, रेलवे की ओर से इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन परिणाम इसी समयसीमा में जारी होने की संभावना है।
RRB ALP CBT 1 Result 2024: कैसे करें चेक?
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले रेलवे की जोनल वेबसाइट पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको Result का सेक्शन मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।
अब RRB ALP CBT1 Result से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।