रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आरपीएफ और आरपीएफ स्पेशल फोर्स में सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) पोस्ट के लिए 2 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 के बीच लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। परीक्षा के 4 दिन बाद ही आरआरबी ने इसकी प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी, जिसके बाद अब कैंडिडेट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। आरआरबी की ओर से जल्द ही परिणाम की घोषणा की जाएगी। हालांकि अभी रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
रिजल्ट जारी होने की यह है संभावित तारीख
आरपीएफ की इस परीक्षा का परिणाम जब तक जारी नहीं हो रहा तब तक उम्मीदवार आंसर की के जरिए अपने संभावित रिजल्ट का आंकलन कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख की बात करें तो परिणाम जनवरी के आखिरी हफ्ते में जारी किए जाने की संभावना है। परिणाम जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार आरआरबी की रीजनल वेबसाइट्स पर रिजल्ट देख सकते हैं। रेलवे की ओर से मेरिट लिस्ट और कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे।
बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा नहीं होगी रद्द, अपने तय समय पर ही होगी मेन्स परीक्षा
इस भर्ती की पूरी टाइमलाइन
इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए अहम जानकारी यह है कि उत्तर पुस्तिका की मूल्यांकन प्रक्रिया आठ सप्ताह के भीतर पूरी हो जाएगी और फिर परिणाम मार्कशीट के रूप में आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
बता दें कि इस भर्ती का विज्ञापन 14 अप्रैल 2024 को जारी हुआ था। कुल 452 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से 14 मई 2024 तक चली थी। इसके बाद परीक्षाएं 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर, 2024 को आयोजित हुई। 17 दिसंबर को प्रोविजनल आंसर की आई और अब रिजल्ट जनवरी के आखिरी हफ्ते में आने की संभावना है।
कितनी रह सकती है कटऑफ?
इस भर्ती के पहले चरण की परीक्षा का परिणाम आ जाने के बाद सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। यह टेस्ट 2025 की दूसरी तिमाही में आयोजित होने की संभावना है। लिखित परीक्षा को पास करने के लिए कट ऑफ अंक परिणाम के अंतिम पृष्ठ यानी मेरिट सूची पर उपलब्ध होंगे। परीक्षा में भाग लेने वाले व्यक्तियों को पहले से ही इस तथ्य के बारे में पता है कि प्रत्येक 1 अंक के कुल 120 MCQ थे, यह उम्मीद की जाती है कि सामान्य के लिए कट ऑफ अंक कुल में से 72 और 77 के बीच होने की संभावना है।