RRB NTPC, Group D CBT 1 Exam Date, Admit Card 2020: रेलवे भर्ती के लिए पिछले वर्ष मार्च में जारी नोटिफिकेशन के बाद से लगभग एक वर्ष का समय बीत गया है मगर परीक्षा की तिथि की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। छात्रों की परेशानी का यह मामला अब संसद पहुंच गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल से आज संसद में सवाल किया गया कि पिछले साल नोटिफिकेशन जारी होने के बावजूद रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक NTPC और Group D परीक्षा का आयोजन क्यों नहीं किया है। यह सवाल गिरिडीह से लोकसभा के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने उठाया।
इस प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री गोयल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान, कुल 1,47,620 उम्मीदवारों को विभिन्न ग्रुप ‘सी’ पदों के लिए भर्ती किया गया है। हालांकि, NTPC के लिए CEN नंबर 01/2019 और ग्रुप D पदों के लिए CEN No. RRC-01/2019 नोटिफिकेशन जारी हो चुका है, लेकिन भर्ती की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है।
इन भर्ती परीक्षाओं में सबसे प्रमुख है NTPC जिसके लिए 1,26,30,885 (लगभग 1.26 करोड़ से अधिक) उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1.3 लाख पदों को भरा जाना है। हालांकि, भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने के एक साल से अधिक समय के बाद भी अभी तक पहले चरण की परीक्षा के लिए डेट जारी नहीं हुई है।
बता दें कि बोर्ड फिलहाल एक परीक्षा संचालन एजेंसी की तलाश कर रहा है जो ये परीक्षा आयोजित करा सके। एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।
इससे पहले, सोशल मीडिया पर एक नोटिस शेयर किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि परीक्षा 13 मार्च, 2020 को आयोजित की जाएगी। यह नोटिस नकली पाया गया, क्योंकि RRB ने ऐसा कोई भी नोटिस जारी करने से इंकार कर दिया है।

