पंजाब में बारिश और बाढ़ की वजह से खराब हुए हालात के चलते बंद किए गए स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोले जाने की तैयारी शुरू हो गई है। पंजाब सरकार ने 8 सितंबर यानी सोमवार से टीचर्स और स्टाफ के लिए स्कूलों को खोल दिया है, लेकिन छात्रों को अभी नहीं जाना है। रविवार को शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी 9 सितंबर से स्टूडेंट्स के लिए खोले जा रहे हैं जो कि पिछले दिनों बाढ़ की वजह से राज्य भर में बंद कर दिए गए थे।

अगर कोई स्कूल अभी भी है बाढ़ से प्रभावित…

बता दें कि पंजाब में 27 अगस्त से स्कूल-कॉलेज बंद हैं। राज्य में अब हालात सामान्य होने लगे हैं इसलिए राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि शिक्षा मंत्री ने कहा है कि यदि कोई स्कूल या कॉलेज बाढ़ से प्रभावित होता है तो उसे बंद करने का निर्णय संबंधित उपायुक्त द्वारा लिया जाएगा। पंजाब सरकार ने राज्य में दशकों में आई सबसे भीषण बाढ़ के मद्देनजर 7 सितंबर तक सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद करने का आदेश दिया था।

Jammu School News: जम्मू में 2 सप्ताह से बंद पड़े स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू, इस तारीख से खुलेंगे स्कूल

सोमवार को होगा स्कूलों का इन्सपेक्शन

रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में शिक्षा मंत्री हरजोत बेंस ने कहा है, “राज्य के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय फिर से खुलेंगे।” उन्होंने कहा, “8 सितंबर को राज्य के सभी सरकारी स्कूल छात्रों के लिए बंद रहेंगे। शिक्षक स्कूलों में मौजूद रहेंगे और पंचायतों, नगर परिषदों और निगमों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही स्कूल इमारतों का गहन निरीक्षण किया जाएगा और अगर कोई बिल्डिंग में समस्या पाई जाती है तो इसकी सूचना तुरंत उपायुक्त और जिले के इंजीनियरिंग विभाग को दी जाएगी।”

जम्मू में भी 10 सितंबर से खुलेंगे स्कूल

जम्मू में भी बारिश और बाढ़ की वजह से पिछले दो सप्ताह से बंद चल रहे स्कूलों को फिर से ओपन करने की तैयारी शुरू हो गई है। जम्मू स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 10 सितंबर से स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारियों की घोषणा की है, जिससे कि छात्रों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। प्रशासन ने संस्थानों के प्रमुखों और कर्मचारियों को सोमवार से ड्यूटी पर आने के निर्देश जारी कर दिए हैं।