नीट यूजी के नतीजों के बाद अब राज्यों के मेडिकल और डेंटल कॉलेज दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। रविवार से पंजाब में नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई। यह काउंसलिंग प्रक्रिया बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट ने राज्य के मेडिकल और डेंटल संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुरू की है।
लास्ट डेट से पहले करें रजिस्ट्रेशन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 अगस्त 2024 से आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तिथि 15 अगस्त है जबकि फीस जमा कराने की लास्ट डेट 16 अगस्त 2024 निर्धारित है। बता दें कि यह काउंसलिंग प्रक्रिया पंजाब के सरकारी/निजी कॉलेजों में यूजी मेडिकल/डेंटल कोर्स में प्रवेश के लिए होगी।
महत्वपूर्ण तारीख
पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज से खुली है। 16 अगस्त आखिरी तारीख है। इसके अलावा तीन अन्य तारीखें भी महत्वपूर्ण हैं। रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद कैंडिडेट्स अपनी च्वॉइस फिलिंग का काम 10 अगस्त से 24 अगस्त के बीच कर सकते हैं। इसके बाद सीट अलॉटमेंट का काम शुरू होगा। सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 25 से 27 अगस्त के बीच चलेगी और फिर आखिर में 28 अगस्त को काउंसलिंग का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।
कैसे रजिस्ट्रेशन करें पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग के लिए
पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Punjab NEET UG 2024 Counselling Registration लिंक पर क्लिक करें।
फिर जो नया पेज खुलेगा वहीं अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा उसे भरें और फिर जरूरी दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म को पूरा करें।
आखिर में फीस जमा कर एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।