Punjab Board Class 10 results, PSEB 10th का रिजल्ट Punjab School Education Board (PSEB) ने आज रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जारी किया गया। हालांकि अभी रिजल्ट को वेबसाइट पर अभी चेक नहीं कर पाएंगे। PSEB Punjab Board Class 10th Result 2019 जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक कर पाएंगे। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बात करते हुए पंजाब बोर्ड के PRO रामिंदरजीत सिंह ने कहा था कि, “कक्षा 10 की परीक्षा का परिणाम मोहाली में बोर्ड कार्यालय से सुबह 11:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जारी किया जाएगा।” बोर्ड के एग्जाम 15 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक चले थे।

PSEB Punjab Board 12th Result 2019 at pseb.ac.in LIVE Updates: Check Here

हर साल करीब 5 लाख स्टूडेंट्स पीएसईबी 10वीं की परीक्षा देते हैं और करीब 3.5 लाख स्टूडेंट्स पीएसईबी 12वीं की परीक्षा देते हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS से चेक कर सकते हैं।  स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर पाएंगे। इसके अलावा SMS से भी चेक कर पाएंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां क्लिक करके चेक कर सकते हैं। पिछले साल 10वीं में लुधियाना के गुरप्रीत सिंह ने 98 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। 10वीं में लुधियाना के गुरप्रीत सिंह ने 98 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था।

Live Blog

14:06 (IST)08 May 2019
Punjab Board PSEB 10th Result 2019 LIVE: 3.4 लाख ने दिया था एग्जाम

इस वर्ष करीब 3.40 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी और 3.80 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी। पीएसईबी 12वीं के नतीजे इस सप्ताह के अंत में जारी किए जाएंगे।

13:33 (IST)08 May 2019
http://www.pseb.ac.in, ये हैं स्पोर्ट्स कैटेगरी के टॉपर

पंजाब में स्पोर्ट्स कैटेगरी में नंदनी महाजन ने टॉप किया है। नंदनी बाल विद्या मंदिर स्कूल नानगाल की स्टूडेंट हैं। रितिका BMC स्कूल लुधियाना की स्टूडेंट हैं और नीरज यादव TSSSS लुधियाना ने टॉप किया है।

12:59 (IST)08 May 2019
http://www.pseb.ac.in यहां देख सकेंगे रिजल्ट

परंपरा के मुताबिक पीएसईबी पहले मेरिट लिस्ट जारी करेगा और फिर 24 घंटों के भीतर स्टूडेंट्स का रिजल्ट स्कोर जारी करेगा। पीएसईबी 10वीं रिजल्ट स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.pseb.ac.in पर देखे जा सकेंगे।

12:36 (IST)08 May 2019
Punjab Board PSEB 10th Result 2019 LIVE: स्पोर्ट्स केटेगरी की टॉपर के 100% मार्क्स

स्पोर्ट्स कैटेगरी में नंदिनी महाजन (Nandini Mahajan) ने 100% मार्क्स के साथ स्टेट टॉप किया है। जबकि एकेडमिक्स में लुधियाना की नेहा वर्मा ने 650 में से 647 (99.54% मार्क्स) लेकर स्टेट टॉपर बनी हैं।

12:05 (IST)08 May 2019
नेहा के 650 में से 647 नंबर

नेहा वर्मा ने 650 में से 647 मार्क्स हासिल किए हैं। नेहा को कुल 99.54% मार्क्स मिले हैं।

11:58 (IST)08 May 2019
Punjab Board PSEB 10th Result 2019 LIVE: ये हैं टॉपर

इस बार टॉपर लुधियाना से हैं। लुधियाना की नेहा वर्मा ने पंजाब बोर्ड 10वीं में टॉप किया है।

11:46 (IST)08 May 2019
Punjab Board PSEB 10th Result 2019 LIVE: ये था सबसे बेहतर पासिंग परसेंटेज वाला जिला

पंजाब के मनसा जिले ने पिछले साल नतीजों में पहला स्थान हासिल किया था। कुल पास परसेंट 73.76 प्रतिशत था। मुक्तसर का पास प्रतिशत 72.39 था, और बठिंडा का पास प्रतिशत 70.12 था। तरन तारण का सबसे खराब रिजल्ट था। कुल 33.34 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे।

11:37 (IST)08 May 2019
Punjab Board PSEB 10th Result 2019 LIVE: रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी होगी जारी

PSEB जल्द ही 10वीं के रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट के साथ ही स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट भी सामने आ जाएगी।

11:28 (IST)08 May 2019
Punjab Board PSEB 10th Result 2019 LIVE: ये है पिछले साल का रिकॉर्ड

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) कक्षा 10वीं के परिणाम (PSEB 10th Result) कुछ ही देर में घोषित करने वाला है। इस बार 10वीं की परीक्षा 15 मार्च 2019 से शुरू होकर 2 अप्रैल 2019 तक चली थीं। 2018 में कक्षा 10 की परीक्षा में 59.47% छात्र पास हुए थे, वहीं कक्षा 12वीं में 65.9% छात्र पास हुए थे।

11:16 (IST)08 May 2019
Punjab Board PSEB 10th Result 2019 LIVE: 3.4 लाख ने दिया था एग्जाम

इस वर्ष करीब 3.40 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी और 3.80 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी। पीएसईबी 12वीं के नतीजे इस सप्ताह के अंत में जारी किए जाएंगे।

11:07 (IST)08 May 2019
साल 2018 में ये रहे थे टॉपर

10वीं में लुधियाना के गुरप्रीत सिंह ने 98 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। जबकि लुधियाना की ही अमिषा अरोड़ा ने 98.44 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में टॉप किया था। प्रभजोत जोशी 98.22 फीसदी अंकों के साथ दूसरे और रिया 98 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।