PSTET Admit Card 2024 Released: पंजाब राज्य शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस सरकारी परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाकर PSTET एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है।

PSTET Admit Card 2024: एडमिट कार्ड पर मिलेगी यह जानकारी

पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को उसपर दर्ज निम्नलिखित विवरणों की जांच करनी चाहिए, जिसमें उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, परीक्षा तिथि, रोल नंबर, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ, परीक्षा का नाम, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, साथ ही परीक्षा के दिन के निर्देश शामिल हैं।

PSTET Admit Card 2024: एग्जाम पैटर्न

पीएसटीईटी एग्जाम में प्रश्न पत्र में दो बहुविकल्पीय प्रश्न मिलेंगे, जो विभिन्न विषयों को कवर करेंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 90 मिनट तक का दिया गया है, जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

PSTET Admit Card 2024: मार्किंग स्कीम

पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए यह जान लेना जरूरी है कि, इस परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

PSTET Admit Card 2024 Direct Link, Click Here

PSTET Admit Card 2024: कक्षा के अनुसार परीक्षा

पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा देने वाले जो उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर 1 देना होगा और जो उम्मीदवार कक्षा 6 से कक्षा 8 तक पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर 2 देना होगा। अब अगर कोई उम्मीदवार 1 से 8 तक सभी कक्षाओं को पढ़ाना चाहते हैं, तो उन्हें दोनों पेपर देने होंगे।

शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्र में अनिवार्य बाल विकास और शिक्षाशास्त्र सेक्शन शामिल होगा, जिसके 30 अंक होंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों को दो भाषा के पेपर पूरे करने होंगे, जिनमें से प्रत्येक सेट 30 अंकों का होगा।

PSTET Admit Card 2024: एडमिट कार्ड के लिए जरूरी लॉगिन डिटेल

पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन डिटेल मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

PSTET Admit Card 2024: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1: PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर मौजूद ‘लॉगिन’ सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: नया पेज खुलने पर PSTET एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: सामने एक लॉगिन पेज खुलेगा जिसमें आपको लॉगिन डिटेल दर्ज करके सबमिट करना होगा।

स्टेप 5: अब स्क्रीन पर आपका PSTET एडमिट कार्ड 2024 प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 6: एडमिट कार्ड की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।