Punjab Board PSEB 10th Result 2019 Date and Time: पंजाब बोर्ड PSEB कक्षा 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। परिणाम शाम 7 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध होंगे। इस साल, कुल 85.56 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा परिणामों के जारी होने की आधिकारिक घोषणा बुधवार, 8 मई, 2019 को मोहाली के PSEB कार्यालय में की गई । लुधियाना के तेजा सिंह सुतार स्कूल की छात्रा नेहा वर्मा ने 10 वीं कक्षा की परीक्षा में 99.54% अंक प्राप्त कर टॉप किया है।
स्पोर्ट्स कैटेगरी में, तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से 100 प्रतिशत अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की। नंगल कोटली मंडी से नंदिनी महाजन, गुरदासपुर के पास एक गाँवसे रितिका और लुधियाना से नीरज ने 650 में से पूरे 650 अंक हासिल किए। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त अन्य रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे। रिजल्ट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिए।
तेज सिंह सुतंतर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना की छात्रा नेहा वर्मा ने पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने परीक्षा में 99.54 प्रतिशत अंक (647/650) प्राप्त किए। उनके पिता एक ट्रक ड्राइवर हैं तथा उनकी मां का कहना है कि 4 बच्चों में सबसे बड़ी नेहा को एक्स्ट्रा क्लास भेजने के उनके पास पैसे नहीं थे। बावजूद इसके, नेहा ने परीक्षा में टॉप कर उनका नाम रोशन कर दिया।
18 प्रतिशत छात्र ऐसे रहे जो एक विषय में फेल हुए। एक विषय में फेल हुए छात्र कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। इन छात्रों के पास परीक्षा पास करने का एक और मौका रहेगा। जो छात्र एक से अधिक विषयों में फेल होंगे, उन्हें साल दोहराना होगा।
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सरकारी स्कूल के छात्रों की संख्या का 6.33 प्रतिशत, यानी कुल 24 छात्र, 379 छात्रों की मेरिट सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। रिजल्ट बोर्ड द्वारा 08 मई को जारी किया गया है।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB), ने बोर्ड परिणामों की घोषणा कल आधिकारिक तौर पर कर दी है। कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल होने वाले 40 प्रतिशत छात्र फेल हो गए हैं।
इस वर्ष पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 85.56 फीसदी रहा है। पिछले साल यह केवल 57.50 प्रतिशत था। रिजल्ट कल बोर्ड द्वारा जारी किये गए हैं।