पंजाब में इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार बुधवार (14 मई 2025) को खत्म हो जाएगा। दरअसल, पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) कल 12वीं का रिजल्ट जारी कर देगा। इस साल पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब 3 लाख (2.8 लाख) बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। रिजल्ट का इंतजार काफी दिन से किया जा रहा था, क्योंकि पिछले साल पंजाब बोर्ड ने 30 अप्रैल को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था।

कब हुई थी 12वीं बोर्ड की परीक्षा?

बता दें कि इस साल पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक पंजाब के कई केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। रिजल्ट का इंतजार 40 दिन से लंबा खींच गया है, लेकिन फाइनली पंजाब बोर्ड 14 मई को रिजल्ट जारी कर रहा है। रिजल्ट जारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र पोर्टल पर अपने रोल नंबर या नाम का उपयोग करके अपनी प्रोविजनल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।

PSEB 12th Result 2025: Live Updates

SMS के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं रिजल्ट

पंजाब बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट SMS के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल से SMS बॉक्स में जाकर टाइप करें PB12 इसे 56767650 पर भेज दें। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को उसी मोबाइल नंबर पर स्कोरकार्ड भेज दिया जाएगा। बाद में छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट उनके स्कूल से मिलेगी।

पिछले साल कैसा रहा था 12वीं का रिजल्ट?

बता दें कि लास्ट ईयर पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल, 2025 को जारी हुआ था। 2024 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से 30 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई इन परीक्षाओं में पंजाब के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगभग 300,000 छात्रों ने भाग लिया था। लुधियाना के BCS सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र एकम प्रीत सिंह ने 100 फीसदी स्कोर करते हुए टॉप किया था। लास्ट ईयर 12वीं का कुल पास प्रतिशत 93.04% रहा था।