PBSEB Punjab Board 10th Result 2024 Date and Time: पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीएसईबी) 10वीं क्लास का रिजल्ट बहुत जल्द जारी किया जाएगा। राज्य में 13 फरवरी से 5 मार्च के बीच आयोजित हुई परीक्षा के नतीजे 15 अप्रैल तक जारी होने थे, लेकिन कुछ कारण की वजह से ऐसा नहीं हो पाया और अब संभावना है कि 10वीं का रिजल्ट इसी सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा। यह जानकारी पंजाब बोर्ड के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को दी है। बोर्ड की तरफ से आने वाले दिनों में रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा की जाएगी।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से साइट पर लॉग इन कर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। बता दें कि पीएसईबी ने कक्षा 10 की परीक्षा 13 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक पेन-पेपर मोड में आयोजित हुई थी।
2023 में कब आया था रिजल्ट?
पंजाब बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, पीएसईबी कक्षा 10 परीक्षा 2024 के लिए 2,97,048 से अधिक छात्र उपस्थित हुए, जो 3,808 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक आयोजित की गई थी। 2023 में पंजाब बोर्ड ने 26 मई को पीएसईबी कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए थे। पिछले साल 10वीं की परीक्षा 21 मार्च से 18 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी। पिछले साल कुल 2,81,327 छात्र 97.54 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।