PSEB 10th Result 2024, Punjab board 10th result 2024: पंजाब में 13 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित हुई 10वीं बोर्ड की परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्र 18 अप्रैल 2024, गुरुवार को मानसिक तौर पर रिजल्ट के लिए तैयार रहें, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि गुरुवार को पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। करीब 3 लाख बच्चे इस रिजल्ट के इंतजार में हैं।

बोर्ड करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

पंजाब बोर्ड अगर गुरुवार को नतीजों की घोषणा करता है तो बोर्ड के अधिकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजे जारी करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स के नाम की भी जानकारी दी जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे घोषित होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स को अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी और रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

कैसे चेक करें रिजल्ट?

पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने के बाद एक लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा। सबसे पहले स्टूडेंट्स इस लिंक पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर PSEB 10th Result 2024 लिंक फ्लैश होगा। उस पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज जो खुलेगा वहां अपना रोल नंबर समेत मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और फिर रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।

पिछले साल 26 मई को आया था रिजल्ट

बता दें कि पिछले साल पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा 21 मार्च से 20 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी और रिजल्ट की घोषणा 26 मई को की गई थी। पिछले साल का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 97.54 प्रतिशत था। 2022 के मुकाबले यह 0.38 प्रतिशत कम हुआ था। इस साल 10वीं की परीक्षा जल्दी हुई थी तो इसीलिए माना जा रहा है कि रिजल्ट भी जल्दी जारी किया जाएगा।