PBSEB Punjab Board 10th and 12th Result 2024 Date and Time: पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बहुत जल्द जारी करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10वीं के परिणाम इसी हफ्ते में जारी होने की संभावना है। उसके बाद 12वीं का रिजल्ट भी अगले एक हफ्ते के अंदर जारी कर दिया जाएगा। राज्य में 10वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 5 मार्च के बीच आयोजित हुई थी तो वहीं 12वीं के पेपर 13 फरवरी से शुरू होकर 30 मार्च तक चले थे। पंजाब में करीब 9 लाख स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

15 अप्रैल तक आना था 10वीं का रिजल्ट

इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल तक जारी करने वाला था, लेकिन कुछ कारण की वजह से ऐसा नहीं हो पाया और अब संभावना है कि 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के आखिर तक जारी हो सकता है। वहीं मई के शुरुआत में 12वीं के परिणाम आने की संभावना है। रिजल्ट की तारीख का ऐलान कम से कम एक दिन पहले तो कर दिया जाएगा।

PBSEB 10th Result 2024 Date: पंजाब बोर्ड 15 अप्रैल तक जारी करने वाला था 10वीं का रिजल्ट, जानें कहां हुई देरी

पिछले कब आए थे परिणाम?

बता दें कि पिछले साल तो पंजाब बोर्ड ने नतीजे मई के आखिर में घोषित किए थे, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी स्कूल बोर्ड की तरह पंजाब बोर्ड भी जल्दी रिजल्ट घोषित कर सकता है। पिछले साल 12वीं में कुल 92.47% बच्चे पास हुए थे जबकि कक्षा 10 में कुल 97.56% बच्चे पास हुए थे। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल बोर्ड की परीक्षा दी है वह अपना परिणाम पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर देख सकते हैं।

दे सकते हैं कंपार्टमेंट पेपर

बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने के बाद जो उम्मीदवार अपने रिजल्ट से खुश नहीं होंगे वह स्क्रूटनी यानि कि दोबारा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए एक शुल्क लगेगा और आपके पेपर की जांच दोबारा होगी। यदि कोई छात् एग्जाम रिजल्ट में फेल हो जाता है तो उसे दोबारा परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा, लेकिन कम से कम 2 विषयों में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट देने का मौका मिलेगा।