PPU PG Exams 2024 From Last Date: पाटिलपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) की पीजी परीक्षाएं पोस्टपोन कर दी गई हैं। यह बदलाव चुनाव के कारण किया गया है। पहले ये परीक्षाएं 27 मई से होनी थी मगर अब तारीख बढ़ा दी गई है। अब ये परीक्षाएं जून की 7 तारीख से होंगी। इसकी जानकारी कुलपति के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।

दरअसल, पीपीयू की पीजी सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 मई से होनी थी। हालांकि छात्रों को बता दें कि अब ये परीक्षाएं पोस्टपोन होकर 7 जून से आयोजित की जा रही हैं। इसके अलावा व्यावसायिक कोर्स की भी परीक्षा भी साथ-साथ ही होगी। ये जानकारी डॉ. मनोज कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पहले परीक्षा 27 मई से होनी तय हुई थी लेकिन लोकसभा चुनाव पुलिस बल की तैनाती सेंटरों पर की गई थी। इस कारण से परीक्षा के केंद्र नहीं बन पा रहे थे। विभिन्न कॉलेजों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र भी लिखा था। इसके बाद ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी की परीक्षाओं की तारीख में बदलाव कर दिया।

परीक्षाओं का नया टाइमटेबल

मामले में परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं सात जून से 13 जून तक पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए तीन समूह बनाया जाएगा।

इसके अलावा पीजी वोकेशनल सेकेंड ईयर सेमेस्टर की परीक्षा सात से 20 जून तक होगी। वहीं पीजी नियमित फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 7, 8 और 10 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगी। इसके साथ ही व्यावसायिक कोर्स की परीक्षा 7 से 14 जून तक द्वितीय पाली में आयोजित की जाएगी। पीपीयू की पीजी परीक्षाओं से संबंधित लेटेस्ट जानकारी के लिए जनसत्ता एजुकेशन सेक्शन को समय-समय पर चेक करते रहें।