साल 2024 की बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। परीक्षा पे चर्चा नाम के इस संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स को परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को भगाने का मंत्र देते दिखेंगे। इस दौरान वह पीएम छात्रों से मुखातिब होंगे और उनके सवालों के जवाब भी देते दिखेंगे। परीक्षा पे चर्चा 2024 को दूरदर्शन पर डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया के साथ-साथ प्रमुख निजी चैनलों के माध्यम से लाइव देखा जा सकता है।
पीएम मोदी के इस बार के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए देश-विदेश के करीब 2.27 करोड़ स्टूडेंट्स, टीचर्स और अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। पिछले सात सालों से हर साल यह कार्यक्रम हो रहा है लेकिन इतने ज्यादा रजिस्ट्रेशन पहली बार हुए हैं। प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले इस लाइव कार्यक्रम के लिए देशभर के तीन हजार छात्रों को चुना गया है। ये बच्चे लाइव पीएम के साथ जुड़ेंगे और उनसे अपने सवाल पूछ सकेंगे।
शिक्षा मंत्रालय ने हर साल की तरह इस बार भी देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल, उप राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है और पीएम की छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा को देखने और दिखाने का अनुरोध किया। देश भर के स्कूलों, विश्वविद्यालयों में भी इसे दिखाने के आदेश जारी हुए हैं।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी का छात्रों संग यह सातवां परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम है। साल 2018 से ही लगातार पीएम इस कार्यक्रम के तहत छात्रों, अभिभावकों और पेरेंट्स से जुड़ते रहे हैं। इस कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर साल इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।