Short term courses after 10th: फोटोग्राफी एक नॉन एकेडमिक करियर है। इसका मतलब है कि इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पढ़ा-लिखा होने की जरूरत नहीं है। इस फील्ड में वहीं व्यक्ति सफल हो सकता है जिसे अपने स्किल पर भरोसा हो और उसके अंदर समर्पण के साथ-साथ धैर्य रखने की कला भी हो। एक बेहतरीन फ़ोटोग्राफ़र बनने के लिए आपके पास तकनीकी और रचनात्मक दोनों तरह के स्किल होने जरूरी हैं।
लगातार बढ़ रही है फोटोग्राफी की दुनिया
आजकल युवाओं के बीच में फोटोग्राफी के क्षेत्र में करियर बनाना काफी प्रचलित है। इस फील्ड में ना सिर्फ वही व्यक्ति जाता है जो फोटोग्राफी का शौक रखता है बल्कि बहुत ज्यादा घूमने-फिरने वाला व्यक्ति भी इस फील्ड को चुनता है। फोटोग्राफी की दुनिया लगातार विकसित हो रही है। अगर आप भी इस फील्ड में जाना चाहते हैं तो 10वीं के बाद से ही इस ओर अपना ध्यान लगा सकते हैं। इसका मतलब है कि 10वीं के बाद से ही आप इस प्रोफेशन का कोर्स करके इस फील्ड में करियर बनाने की ओर बढ़ सकते हैं।
10वीं के बाद इन डिप्लोमा कोर्सेस को करके भी करियर हो सकता है सेट, जानें इनकी फीस और स्कोप
प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए आप कम से कम 10वीं पढ़े होने चाहिए। 10वीं के बाद आप फोटोग्राफी का प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं। नीचे कुछ कोर्सेस की लिस्ट दी गई है उसमें से आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोर्स चुन सकते हैं।
कोर्स | अवधि | संस्थान |
ITI डिजीटल फोटोग्राफी | 1 साल | सरकारी आईटीआई- पुणे, एडवांस्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट- लुधियाना, एडवांस्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट- कोलकाता, महादेव प्राइवेट आईटीआई- उत्तर प्रदेश</td> |
डिप्लोमा कोर्स इन फोटोग्राफी सर्टिफिकेट कोर्स | 1-2 साल/पार्ट टाइम 1 month to 1 year | MIT-WPU, ले मार्क स्कूल ऑफ आर्ट- मुंबई, AAFT- Delhi, Morph Academy- Chandigarh ले मार्क स्कूल ऑफ आर्ट- मुंबई, AAFT- New Delhi, Pixel Institute of Photography- New Delhi. |
आईटीआई डिजिटल फोटोग्राफर भारत में सरकारी और निजी संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाने वाला डिप्लोमा स्तर का कोर्स है। 10वीं के बाद इस कोर्स को किया जा सकता है। यह कोर्स उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपनी फोटोग्राफी और रचना क्षमताओं में सुधार करना चाहते हैं और साथ ही पिक्चर एडिटिंग भी सीखना चाहते हैं।
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होनी चाहिए।
अवधि: 10वीं के बाद आईटीआई फोटोग्राफी कोर्स की अवधि एक वर्ष है, और इसे दो सेमेस्टर में विभाजित किया गया है।
संस्थान: 10वीं के बाद आईटीआई फोटोग्राफी कोर्स भारत के लगभग हर राज्य में किया जा सकता है। 10वीं के बाद आईटीआई फोटोग्राफी कोर्स प्रदान करने वाले कुछ लोकप्रिय संस्थान हैं-
सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पुणे उन्नत प्रशिक्षण संस्थान, लुधियाना उन्नत प्रशिक्षण संस्थान, कोलकाता
इस फील्ड में क्या है स्कोप?
इस फील्ड को चुनने के बाद आप खाली तो नहीं बैठ सकते। यह एक ऐसा करियर है जो पिछले कुछ सालों में नाटकीय रूप से बदल गया है। एक फोटोग्राफर एक फ्रीलांसर के रूप में या पत्रिकाओं, समाचार पत्रों, ब्लॉगों और व्यवसायों जैसे संगठनों के लिए एक टीम के हिस्से के रूप में काम कर सकता है।
फ़ोटोग्राफ़ी के लिए न केवल दृढ़ता और प्रतिभा की आवश्यकता होती है, बल्कि गैजेट्स और उपकरणों का उपयोग करने के तरीके की तकनीकी समझ भी होनी चाहिए। यह कैमरा शटर और पोजिशन के उपयोग के बारे में ज्ञान भी प्रदान करता है।
कोर्स की फीस कितनी हो सकती है?
सबसे जरूरी बात कि फोटोग्राफी फील्ड को चुनने के लिए 10वीं के बाद किए जाने वाले कोर्सेस की फीस कितनी होती है? एक अनुमान के मुताबिक, फोटोग्राफी कोर्स की औसतन फीस 35 हजार से 5 लाख तक होती है। फीस का कम ज्यादा होना कोर्स की अवधि पर भी निर्भर करता है और आप किस संस्थान से कोर्स कर रहे हैं उस पर भी निर्भर करता है।
इस फील्ड में कितनी है कमाई?
बात करें इनकम की तो यह आपकी कार्यशैली और अनुभव पर निर्भर करेगा, लेकिन फोटोग्राफर की सैलरी 3-7 लाख सालाना हो सकती है। अगर व्यक्ति अपना बिजनेस खोल लेता है तो यह काम करने के तरीके और मेहनत पर निर्भर करती है।