Periyar University UG, PG Result 2018: पेरियार विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर 2018 में आयोजित की गई स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। हर साल, विश्वविद्यालय जनवरी के पहले दिन परिणाम घोषित करता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद ज्यादा ट्रेफिक होने की वजह से पीजी और यूजी परीक्षा के परिणाम वेबसाइट पर अपलोड करने में दिक्कत आ रही थी। इन्हें बाद में अपलोड किया गया। दरअसल, ज्यादा ट्रेफिक की वजह  से लिंक नहीं खुल पा रहा था और वेबसाइट काम नहीं कर रही थी। विधार्थियों को इसलिए इंतजार करना पड़ा। कई छात्र तकनीकी खराबी का सामना कर रहे थे। बता दें कि प्राइड और रेगुलर मोड दोनों के लिए 2019 सेशन के एग्जाम जनवरी में शुरू होंगे, जिसके एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

periyar university result 2018: ऐसे कर सकते हैं परिणाम चेक

1. यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर जाएं।

2. होम पेज पर जाकर ‘स्टूडेंट/फैकल्टी’ लिंक पर क्लिक करें। अब ‘रिजल्ट्स’ लिंक पर क्लिक करें।

3. नया पेज खुलेगा। उस पर ‘यूजीपीजी एग्जाम रिजल्ट(यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट)’ लिंक पर क्लिक करें।

4. अपनी जानकारी दर्ज करें। आपका रिजल्ट दिखेगा।

5. इसे डाउनलोड करके या प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

2019 के बाद से विश्वविद्यालय Bsc गणित (बीमांकिक विज्ञान), B.Com (वित्तीय विपणन विश्लेषण), B.Com (सुरक्षा विपणन प्रथाओं), और M.Sc कंप्यूटर विज्ञान (डेटा विश्लेषिकी) सहित कई नए कार्यक्रम शुरू करेगा।