2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम’परीक्षा पे चर्चा’ का आठवां संस्करण जनवरी 2025 में ही आयोजित होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चल रहा है। 14 दिसंबर 2024 को आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी और यह 14 जनवरी 2025 तक चलेगी। जिन बच्चों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वह ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
1 करोड़ से अधिक बच्चे कर चुके हैं आवेदन
बता दें कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में बहुत बड़ी तादात में बच्चे शामिल होते हैं। इस साल के भी कार्यक्रम के लिए अभी तक 1 करोड़ से अधिक बच्चे आवेदन कर चुके हैं और अभी आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी 2025 तक चलेगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी अभिभावकों और शिक्षकों से बातचीत करेंगे और छात्रों को उनके सपने पूरे करने में मदद करने के लिए सलाह और समर्थन देंगे। अभी कार्यक्रम के आयोजन की तारीख की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि यह कार्यक्रम भारत मंडपम के टाउन हॉल में आयोजित होगा।
GIC Re Admit Card: असिस्टेंट मैनेजर भर्ती लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
कार्यक्रम में शामिल होने से पहले देनी होगी एमसीक्यू प्रतियोगिता
बता दें कि इस कार्यक्रम में सिर्फ आवेदन करने से बच्चे कार्यक्रम तक नहीं पहुंच जाएंगे बल्कि उससे पहले ऑनलाइन ही एक MCQ प्रतियोगिता में भाग लेना होगा और उसे पास करना होगा। यह प्रतियोगिता कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए है। इसके अलावा शिक्षक और पैरेंट्स को भी यह परीक्षा देनी होगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको कैटेगिरी चुननी होगी कि आप छात्र, अभिभावक या फिर शिक्षक हैं।
कैसे करें आवेदन?
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बच्चों के अभिभावक अपना और अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको प्रतियोगिता में शामिल होने का लिंक मिलेगा। उस पर जब आप क्लिक करेंगे तो चार विकल्प मिलेंगे, जिसमें स्टूडेंट, टीचर और पैरेंट के साथ-साथ स्टूडेंट का किसी विद्यार्थी के द्वारा अप्लाई करने का ऑप्शन होगा।
उनमें से जब आप किसी पर क्लिक करेंगे तो आगे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।